Homeप्रदेशमध्य प्रदेश में 10 हजार सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा प्रत्याशी,...

मध्य प्रदेश में 10 हजार सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा प्रत्याशी, 4 लोग गिनने में लगे, जानिए क्या रही सिक्के लाने की वजह

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजों का एलान तीन दिसंबर को किया जाएगा। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है और साथ ही नामांकन फॉर्म भी भरे जा रहे है। इसी बीच चौकाने वाली एक खबर सामने आयी है। जनता दल यूनाइटेड के संदीप नायक कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार है। संदीप नायक अपना नामांकन फॉर्म खरीदने कटनी के कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जो की अब चर्चा का विषय बन गया है।

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री मोदी का चित्रकूट दौरा कल,अरविंद भाई मफतलाल को देंगे श्रद्धांजलि, जगद्गुरु रामभद्राचार्य से करेंगे मुलाकात

10 हजार के सिक्के लेकर पहुंचा नामांकन फॉर्म खरीदने

जनता दल यूनाइटेड से एक उम्मीदवार संदीप नायक 10 हजार के सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जिसे देख निर्वाचन आयोग के अधिकारी हैरान रह गए। संदीप नायक नामांकन फार्म के लिए एक-एक रुपये के दस हजार सिक्के लेकर पहुंचे जिसे चार लोगों ने मिलकर एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पैसों की गिनती पूरी की और फिर नामांकन फॉर्म दिया।

ये भी पढ़े – MP विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने 12वीं सूची जारी करी, कुलदीप सिकरवार सुमावली से बनाए गए उम्मीदवार, सोनकच्छ सीट पर बदला प्रत्याशी

क्या रही सिक्के लाने की वजह?

संदीप नायक ने सिक्के लाने की वजह बताई के सिक्को की बैंकों में मान्यता है लेकिन सिक्के चलन में भी बंद हो गए है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए वो इतने सारे सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म भरने आये है। बता दें की संदीप नायक ने सफलतापूर्वक नामांकन फॉर्म भर दिया है और अब वो कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते नज़र आएंगे।

RELATED ARTICLES