मध्यप्रदेश की पहली Ferrari Roma यह भारत की सबसे तेज सुपर स्पोर्ट्स कार इस कार की कीमत 5 करोड़ 45 लाख रुपए, इटली से इंदौर आई Roma स्पीड, स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर इटालियन लग्जरी कार ब्रांड फरारी की सुपर स्पोर्ट्स कार ‘फरारी रोमा’ अब शहर की सड़कों पर भी दौड़ती नजर आएगी। यह मध्यप्रदेश की पहली फरारी रोमा कार है। जिसकी डिलीवरी मंगलवार शाम को फरारी नई दिल्ली ने इंदौर में की। इस कार की टॉप स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है।
मध्यप्रदेश की पहली Ferrari Roma यह भारत की सबसे तेज सुपर स्पोर्ट्स कार इस कार की कीमत 5 करोड़ 45 लाख रुपए, इटली से इंदौर आई Roma

यह भी पढ़े : मारुति की सबसे सस्ती 7 सीटर कार Maruti Eeco 2023 आ रही है K10 से भी कम कीमत में, इसके सामने महंगी महंगी SUV…
फरारी रोमा की कीमत 5 करोड़ 45 लाख रुपए
मंगलवार को शहर आई फरारी की इस इटालियन ब्यूटी को शहर के उद्योगपति और एल्केम लैबोरेट्रीज के रीजनल डायरेक्टर केके सिंह ने 5 करोड़ 45 लाख रुपए (ऑन रोड प्राइस) में खरीदा है। यह देश की पहली टूर डी फ्रांस (ब्लू शेड) कलर कॉम्बिनेशन वाली फरारी रोमा सुपर कार है। जो पलक झपकते ही महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है। फरारी रोमा के लिए उद्योगपति ने आरटीओ से विशेष नंबर 0085 भी खरीदा है। उद्योगपति केके सिंह ने बताया कि यह कार मेरे मनपसंद फीचर्स के साथ कस्टमाइज होकर 1 साल में इटली से इंदौर आई है। कार का ब्लू कलर ही 35 लाख रुपए का है।
देश का सबसे तेज इंजन
बताया जा रहा है कि यह भारत की सबसे तेज सुपर स्पोर्ट्स कार है। यह कार 0 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 9.3 सेकंड में ही पकड़ लेती है। वहीं इस कार में जो इंजन इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे पिछले 4 सालों से ‘इंजन ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिलता आ रहा है। फरारी रोमा में 3.9 लीटर का टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है। जो 5750-7500 rpm पर 605 bhp का पॉवर देता है।
मध्यप्रदेश की पहली Ferrari Roma यह भारत की सबसे तेज सुपर स्पोर्ट्स कार इस कार की कीमत 5 करोड़ 45 लाख रुपए, इटली से इंदौर आई Roma

रोमा है दो जनरेशन आगे की कार
इटली से तैयार होकर इंदौर आई इस फरारी रोमा का इंटीरियर अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस है। कंपनी ने इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ 16 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.4 इंच का वर्टिकल टच-स्क्रीन सिस्टम हैप्टिक कंट्रोल दिया है। सिस्टम में एक भी मैन्युअल बटन नहीं है। कार में पैसेंजर के लिए छोटा सा स्क्रीन अलग से है। वहीं स्पीड को बेहतर बनाने के लिए कार में एयरोडायनेमिक डिजाइन दिया गया है।
टू डोर कूपे स्पोर्ट कार
इंदौर आई रोमा को स्पोर्टी बनाने के लिए इंजीनियर्स ने एक्सटीरियर में बहुत काम किया है। कंपनी ने सिल्क हेडलैंप, फ्लेयर्ड फेंडर्स के साथ ही एलईडी टेल लैंप्स दिए हैं। कार का वजन कम करने के लिए कंपनी ने चैसिस को नए मॉड्यूलर टेक्नीक से तैयार किया है। 1 हजार 472 किलोग्राम वजनी इस टू डोर कूपे स्पोर्ट कार में कंपनी ने नए डाइनामिक्स के साथ ही साइड स्लिप कंट्रोल 6.0 का इस्तेमाल किया है।
मध्यप्रदेश की पहली Ferrari Roma यह भारत की सबसे तेज सुपर स्पोर्ट्स कार इस कार की कीमत 5 करोड़ 45 लाख रुपए, इटली से इंदौर आई Roma

यह भी पढ़े : Maruti की 33km से ज्यादा की माइलेज देने वाली ये धाकड़ कार मिल रही 70 हजार रूपये से कम में, घर ले जाने वालो…
पहले ऐसे व्यक्ति है जिनके गैरेज में फरारी और लैंबॉर्गिनी दोनों कंपनी की स्पोर्ट्स कार मौजूद
फार्मा सेक्टर से जुड़े उद्योगपति केके सिंह के दो बेटे हैं मानिक सिंह और अंकित सिंह और दोनों को स्पोर्ट्स और लग्जरी कारों का शौक हैं। केके सिंह मप्र के पहले ऐसे व्यक्ति है जिनके गैरेज में फरारी और लैंबॉर्गिनी दोनों कंपनी की स्पोर्ट्स कार मौजूद हैं। इसके अलावा केके सिंह के पास फोर्ड मस्टेंग, पोर्शे बॉक्सटर 718, लैंबॉर्गिनी हुराकन ईवो, बीएमडब्ल्यू एक्स 7, मर्सिडीज ई क्लास, ऑडी क्यू 7 और लैंबॉर्गिनी यूरूस शामिल हैं। केके सिंह के कलेक्शन में मौजूद सभी सुपर प्रीमियम लग्जरी व स्पोर्ट्स कारों के लिए इंदौर आरटीओ से स्पेशल 0085 नंबर लिया गया है। बता दें कि केके सिंह फार्मा सेक्टर के साथ ही रियल स्टेट और फर्नीचर मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस से भी जुड़े हुए हैं।