मध्यप्रदेश में पटवारी का कटऑफ जाएगा हाई, डिप्टी कलेक्टर और एसआई की तैयारी कर रहे उम्मीदवार परीक्षा में कर रहे हाई, जानिए क्या होगा 10 वी और 12 वी पास वालो का मध्यप्रदेश में कई साल बाद इतनी बड़ी संख्या में पटवारी भर्ती निकली है. ऐसे में जितनी बड़ी भर्ती उतने ही ज्यादा आवेदकों की संख्या. इससे भी ज्यादा कटऑफ का मामला. परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग प्रत्येक अभ्यर्थी पटवारी परीक्षा का कटऑफ कितना जाएगा, जानना चाहते हैं. ऐसे में आज हम एक आर्टिकल लेकर आए हैं जिसमें मध्यप्रदेश में होने वाली पटवारी भर्ती का पूरा गुणा गणित समझाएंगे.
डिप्टी कलेक्टर और एसआई की तैयारी कर रहे उम्मीदवार परीक्षा में कर रहे हाई
मध्यप्रदेश में पटवारी का कटऑफ जाएगा हाई, डिप्टी कलेक्टर और एसआई की तैयारी कर रहे उम्मीदवार परीक्षा में कर रहे हाई, जानिए क्या होगा 10 वी और 12 वी पास वालो का बता दें कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने नौ हजार से ज्यादा पदों पर पटवारी की भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन करने वालों की परीक्षा 15 मार्च से जारी है. पटवारी भर्ती परीक्षा का आखिरी पेपर 26 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. ऐसे में परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को यह जान लेना चाहिए पटवारी परीक्षा को पास करना कितना आसान या कठिन है.
हाई जाएगा पटवारी परीक्षा का कटऑफ
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पटवारी परीक्षा का कटऑफ हाई जाएगा. इस बार की परीक्षा में ऐसे भी अभ्यर्थी शामिल हैं जो कई सालों से डिप्टी कलेक्टर, एसआई जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. लेकिन वहां पर भर्ती नहीं होने के कारण अब पटवारी की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जिसके कारण पटवारी परीक्षा का कटऑफ ज्यादा ऊपर जाने की उम्मीद है. दरअसल, पटवारी परीक्षा का कोर्स, डिप्टी कलेक्टर और एसआई परीक्षा के मुकाबले आसान है.
मध्यप्रदेश में पटवारी का कटऑफ जाएगा हाई, डिप्टी कलेक्टर और एसआई की तैयारी कर रहे उम्मीदवार परीक्षा में कर रहे हाई, जानिए क्या होगा 10 वी और 12 वी पास वालो का
200 अंकों की है परीक्षा
पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र कुल 200 अंकों का निर्धारित किया गया है. इसमें कटऑफ 130 से 140 अंको तक जाने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो कुछ उम्मीदवारों ने ऑनलाइन इस परीक्षा में 150 से ज्यादा अंक भी स्कोर किया है. बता दें कि मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 79 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.