Sunday, May 28, 2023
Homeट्रेंडिंग2 रूपये का राष्ट्रीय एकता वाले कॉइन को बेचकर पाए मुंहमांगी कीमत,...

2 रूपये का राष्ट्रीय एकता वाले कॉइन को बेचकर पाए मुंहमांगी कीमत, बस करना होगा यह काम

2 रूपये का राष्ट्रीय एकता वाले कॉइन को बेचकर पाए मुंहमांगी कीमत, बस करना होगा यह काम, इन दिनों आन लाइन बाजारों online markets में 2 रुपये के कुछ खास किस्म के सिक्कों की खूब डिमांड हो रही है। इससे एंटिक कलेक्शन antique collection करने वालों के चेहरों में चमक साफ दिख रही है। यह कोई अफवाह नहीं है। जी हां अगर आप पुराने नोटों के सौकिन हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकते हैं। कुछ आन लाइन बाजार हैं जो पुराने नोटों Antique Coin Collection की खरीदी-बिक्री करते हैं। जहां आपको अच्छा दाम मिल सकता है।

2 रूपये का कॉइन दिलाएगा मुहमाँगा ईनाम

कई बार तो दुर्लभ सिक्कों के लिए मुंह मांगी कीमत देने के लिए तैयार हो जाते हैं। आज हम आपको 2 रुपये के एक ऐसे सिक्के के बारे में बता रहे हैं जो कभी भी आपको एक झटके में मालामाल बना सकता है। 2 रुपये का यह सिक्का सन 1994 का बना है। इस सिक्के के पीछे भारत का झंडा बना हुआ है। क्विकर वेबसाइट पर इन दुर्लभ सिक्कों की कीमत 5-10 लाख रुपये तक लगाई गई है।

यह भी पढ़े:- पुराने सिक्के व नोट आपकी गरीबी दूर करने में हो सकते है मददगार, रातो रात बना सकते है लखपति, जानिए कैसे

2rupee supreme court india

ब्रिटिश शासन के सिक्को की लगती है बोली

इसी तरह अंग्रेजों के शासनकाल में क्वीन विक्टोरिया के एक रुपये के सिल्वर के सिक्के का मूल्य दो लाख रुपये हैं। ऐसे ही साल 1918 के समय बने एक रुपये के ब्रिटिश सिक्के की कमत 9 लाख रुपये तक लग गई है। ई कामर्स की साइट क्विकर पर ये सिक्के बेचे जा रहे हैं। इन सिक्कों की बाजार में काफी मांग है। अब यह बेचने और खरीदने वाले के ऊपर निर्भर करता है कि वो इसे कितने में खरीदते और बेचते हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करना बेहद जरुरी

अगर आपके पास ऐसे सिक्के हैं और इन्हें बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सिक्के की फोटो क्लिक करें और इसे साइट पर अपलोड कर दें। खरीदार सीधे आपसे संपर्क करेंगे। वहां से आप पेमेंट और डिलीवरी की शर्तों के अनुसार अपना सिक्का बेच सकते हैं।

16252411651 large

सिक्के बेचने की पूरी जानकारी

  • सबसे पहले आपको एप डाउनलोड कर लेना है या वेबसाईट पर जाना है l
  • उसके बाद अपने नंबर या ईमैल आईडी से लॉगिन करें l
  • उसके बाद आपको सामने एक बटन दिखाई देगा न्यू पोस्ट l
  • न्यू पोस्ट पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने केटेगोरीस खुल जाएगी l
  • उसमे अपने हिसाब से चयन करें और आगे बड़ें l
  • अब यहाँ आपसे फोटो अपलोड करने को कहा जाएगा वहाँ नोट की फोटो डालें l
  • उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें l
  • अब उसकी कीमत तय करकें अपलोड के ऊपर क्लिक करें
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments