Friday, June 9, 2023
HomeटेकMotorola का महंगे फोन्स को टक्कर देने आ रहा नया फ़ोन 5000mAh...

Motorola का महंगे फोन्स को टक्कर देने आ रहा नया फ़ोन 5000mAh की बैटरी के साथ कीमत भी बेहद कम

Motorola का महंगे फोन्स को टक्कर देने आ रहा नया फ़ोन 5000mAh की बैटरी के साथ कीमत भी बेहद कम। Motorola बहुत जल्द धमाकेदार फीचर्स वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Moto E13 है। यह एक एंट्री लेवल फोन होगा, जिसे यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन यूरोप में उपलब्ध हो चुका है जो अब आने वाली 8 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है।

फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले से ही ऑफिशियल है वहीं अब एक लीक के माध्यम से मोटो ई13 इंडिया प्राइस भी सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि Moto E13 स्मार्टफोन भारत में 7,000 रुपये से भी कम कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं Moto E13 की कीमत और फीचर्स…

यह भी पढ़े :- Vivo बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है कलर चेंजिंग फीचर और तगड़े कैमरा के साथ धासु स्मार्टफोन

मोटो E13 की स्पेसिफिकेशन

Motorola का महंगे फोन्स को टक्कर देने आ रहा नया फ़ोन 5000mAh की बैटरी के साथ कीमत भी बेहद कम। Moto E13 में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन प्राप्त होगा। फोन यूनिसोक टाइगर T606 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। मोटो E13 की भारत में कीमत की बात करे तो फोन को लेकर नई लीक्स सामने आए हैं, जहां फोन की कीमत का खुलासा हुआ है। फोन में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा मिलेगा, जिसमें 13MP का कैमरा होगा। वहीं सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा होगा।

Motorola का महंगे फोन्स को टक्कर देने आ रहा नया फ़ोन 5000mAh की बैटरी के साथ कीमत भी बेहद कम

image 125

फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। लीक्स के मुताबिक, फोन की कीमत 7 हजार से कम हो सकती है। यह लीक टिपस्टर देबायन रॉय ने शेयर किया है उनके मुताबिक Moto E13 की कीमत यह फोन का शुरूआती प्राइस हो सकता है जो 6,499 रुपये या फिर 6,999 रुपये होगा।

यह भी पढ़े :- मार्केट में बिजलिया गिराने आ गए Infinix के ये धासु स्मार्टफोन किलर लुक और तगड़े फीचर्स के साथ कीमत भी मात्र इतनी

Motorola का महंगे फोन्स को टक्कर देने आ रहा नया फ़ोन 5000mAh की बैटरी के साथ कीमत भी बेहद कम। यूरोप में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 119.99 यूरो (करीब 10,600 रुपये) है। गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट पर फोन के 2जीबी रैम और 4जीबी रैम वेरिएंट को टीज़ किया जा चुका है। बैटरी की बात करें तो फो में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के सात 5000mAh की बैटरी होगी।

RELATED ARTICLES