Oneplus के लिए मुसीबत बनेगा Motorola का धाकड़ स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ पॉवरफुल बैटरी, देखे कीमत

By Shweta Gawande

Published on:

Follow Us
Oneplus के लिए मुसीबत बनेगा Motorola का धाकड़ स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ पॉवरफुल बैटरी, देखे कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Motorola ने अपना Moto G54 लॉन्च कर दिया है,जो की 5G दमदार स्मार्टफ़ोन है तो चलिए हम जानते है फ़ोन की डिज़ाइन और फ़ोन में क्या क्या फीचर्स मिलेंगे उसके बारे में।

यह भी पढ़े – TVS Raider को चकनाचूर करने आई Honda की धांसू बाइक, 65kmpl माइलेज और झन्नाट फीचर्स के साथ देखिए कीमत

Moto G54 5G Smartphone स्पेसिफिकेशन के बारे में

Moto G54 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दे तो Moto G54 5G मोबाइल में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल पंच-होल डिजाइन वाला देखने को मिल जाता है.जो की 6.5 इंच का है यह पैनल 1080 x 2400 पिक्सल की FHD+ रिज़ोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। Moto G54 5G स्मार्ट फोन डिमेंशन 7020 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है। Moto G54 5G स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो Motorola के Moto G54 5G फोन में दो कॉन्फिगरेशन ( 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज) के साथ आएगा।

Moto G54 5G Smartphone की दमदार बैटरी

Moto G54 5G smartphone में बैटरी बैकअप के बारे में जानकारी दे तो Moto G54 5G स्मार्टफोन में 30W का धमाकेदार फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और साथ में 6000mAh की धमाकेदार बैटरी दी जाएगी।

Moto G54 5G Smartphone की अमेजिंग कैमरा क्वालिटी

Moto G54 5G स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी के बारे में जानकारी दे तो Moto G54 5G शानदार स्मार्टफोन में आपको HD कैमरा क्वालिटी दी जाएगी Moto G54 5G में 16-मेगापिक्सल का धमाकेदार फ्रंट-फेसिंग कैमरा देखने को मिल जाता है. इसके पीछे, G54 में OIS सपोर्ट के साथ 50-megapixel का प्रमुख कैमरा और 8-megapixel का अल्ट्रा-वाइड लेंस जिसका FOV 118 डिग्री है, मुख्य कैमरा 30fps और 60fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा, जबकि अल्ट्रा-वाइड और सेल्फी कैमरा 30 fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग का समर्थन करेगा।

Moto G54 5G Smartphone की कीमत

Moto G54 5G smartphone के कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी दे तो Moto G54 5G स्मार्टफोन विभिन्न कलर्स में उपलब्ध होगा, जैसे कि मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और मिडनाइट ब्लू जैसे रंगों में. रिलायंस डिजिटल द्वारा फोन की पूर्व-सूचना से पता चलता है कि इसके विभिन्न कॉन्फिगरेशन्स, जैसे कि 8GB + 128GB और 12GB + 256GB, की कीमतें क्रमशः 14,999 रुपये और 18,999 रुपये हो सकती हैं।