Homeदेशी जुगाड़मोटरसाइकिल में लगा दिए ट्रैक्टर के टायर, गज़ब का जुगाड़, वीडियो देख...

मोटरसाइकिल में लगा दिए ट्रैक्टर के टायर, गज़ब का जुगाड़, वीडियो देख आप हंसी नहीं रोक पाएंगे

जुगाड़ की दुनिया में हमारे देश के लोगों को कोई मुकाबला नहीं है। सोशल मीडिया पर हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं। कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं। जब काम को आसान बनाने की बात आती है, तो लोग कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। यही वजह है कि कम साधन में काम चलाना, हमारे देश के लोगों से बेहतर कोई दूसरा नहीं समझ सकता है। कई बार लोग देसी जुगाड़ लगाकर ऐसी चीजें बना देते हैं, जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती। इन दिनों एक ऐसे ही लड़के का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसने सामान्य सी मोटरसाइकिल में ट्रैक्टर के टायर फिट कर दिए है।

ये भी पढ़े – बच्चे ने जबरदस्त जुगाड़ से बना दी अनोखी वाशिंग मशीन, वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ़, देखें पूरा वीडियो

मोटरसाइकिल में फिट कर दिए ट्रैक्टर के टायर

क्या आपने किसी मोटरसाइकिल में ट्रैक्टर का टायर देखा है? अगर नहीं, तो आपको भी इस चौंका देने वाले वीडियो को देखना चाहिए, जिसमें एक शख्स जुगाड़ से बनी इस गाड़ी पर मौज से सवारी करते नजर आ रहा है। एक लड़के ने सामान्य सी मोटरसाइकिल को ट्रैक्टर के टायर फिट कर दिए जिसे देख लोग यकीं नहीं कर पा रहे। बाइक में ट्रैक्टर के टायर लगाते समय शायद इस शख्स ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि, जल्द ही उसके इस कारनामे को दुनिया भर के लोग देखेंगे। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े – पीछे से स्कॉर्पियो आगे से ऑटो रिक्शा, गज़ब का अनोखा जुगाड़, देखें पूरा वीडियो

यहाँ देखे वीडियो:

इस विडिओ में साफ देखे जा सकता है की एक लड़का बाइक पे बैठा दिखाई दे रहा है। जो तीन टायरों वाली बाइक चलाता नजर आ रहा है। फ्रंट टायर तो नॉर्मल है, लेकिन मोटरसाइकिल के पिछले टायरों में काफी बदलाव नजर आ रहा है। दरअसल, शख्स ने मॉन्स्टर बाइक बनाने के लिए मोटरसाइकिल में एक रॉड की मदद से उसमें ट्रैक्टर के दो टायर फिट किए हैं। हालांकि, इन टायरों को ऐसे लगाया गया है कि बाइक जैसे तैसे चल ही रही है बस। माने , बाइक जैसे सामान्य टायरों के साथ दौड़ती थी ना, वैसे नहीं दौड़ रही। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @crackmind111 से पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – मॉन्स्टर बाइक, हट कर चले वो हमेशा जिसे सिर अजीज हो। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे है और अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

RELATED ARTICLES