Wednesday, March 22, 2023

Moto के जबरदस्त फीचर्स और शानदार लुक वाला स्मार्टफोन मचा रहा बवाल, कम कीमत में मिलेंगी दमदार बैटरी

New Moto S30 Pro Smartphone : Moto के जबरदस्त फीचर्स और शानदार लुक वाले स्मार्टफोन मचा रहा बवाल, कम कीमत में मिलेंगी दमदार बैटरी। Motorola ने कुछ दिन पहले अपने नए लिमिटेड एडीशन स्मार्टफोन की मार्केट में लांच करने की बात कही थी। जिसका नाम Moto S30 Pro पैंटोने एडिशन रखा गया है। यह अतरंगी मैजेंटा कलर में आता है। मोटोरोला के स्मार्टफोन में 12GB RAM+512GB स्टोरेज दिया गया है। Moto S30 Pro में शानदार फीचर्स दिए गए है।

Moto S30 Pro स्मार्टफोन में जबरदस्त डिस्प्ले दिया गया है

220811 GadgetMatch motorola moto X30 Pro moto S30 Pro featured

न्यू Moto S30 Pro स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ लांच किया गया है। Moto S30 Pro smart फोन में 6.55-इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। जिसमें फुल HD+ का रिजॉल्यूशनस दिया गया है।Moto S30 Pro स्मार्ट फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाता है। Moto S30 Pro स्मार्ट फोन में क्वालकॉम snapdragon 888 प्लस चिपसेट के साथ देखने को मिल जाता है।

ये भी पढ़िए Samsung को चुनौती देने आ रहा Nokia का जबरदस्त कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स के साथ देखे शानदार लुक और कीमत

Moto S30 Pro स्मार्टफोन के शानदार कैमरा डिटेल्स

Motorola Moto S30 Pro Featured A

मोटोरोला S30 smartphone में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13MP का अल्ट्रा-वाइड यूनिट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2MP डेप्थ सेंसर कैमरा देखने को मिल जाता है। Moto S30 Pro स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32MP का स्नैपर कैमरा देखने को मिल जाता है।

ये भी पढ़िए Realme के जबरदस्त फीचर्स वाले धांसू 5G स्मार्टफोन ने किया दिलो पर राज, कम कीमत में शानदार कैमरा और लुक

Moto S30 Pro में दमदार बैटरी दी गई है

840 560 1

Moto S30 Pro स्मार्टफोन में 4,270mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखा जा सकता है। मोटोरोला स्मार्ट फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। मोटोरोला की कीमत 31,991 रुपये के लगभग रखी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular