भारतीय बाजार में नए बजट में मोटो स्मार्टफोन लांच होने जा रहा है। बाजार में हर दिन कोई ना कोई स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। हर कोई बेहतरीन स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार करता है। Motorola का New स्मार्टफोन सबसे सस्ता और जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रहा है। Moto का धांसू स्मार्टफोन मचा रहा तहलका, धाकड़ फीचर्स और मजेदार कैमरा के साथ बना रहा दीवाना जानिए इसकी कीमत।
Moto X40 स्मार्टफोन कब होगा लांच (When will the Moto X40 smartphone be launched?)

भारतीय बाजार में मोटोरोला का Moto X40 स्मार्टफोन जल्द ही तहलका मचाएगा। मोटोरोला कंपनी ने अपने नए प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन को क्वालकॉम snapdragon 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च करने की तैयारी की है। इसे दिसंबर, 2022 को लॉन्च किया जा सकता है। मोटोरोला कंपनी ने फिलहाल ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है। मोटोरोला का एक नया स्मार्टफोन है जो बजट में आ सकता है। 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लांच होने की जानकारी मिल सकती है।
Moto X40 शानदार कैमरा और डिस्प्ले (Moto X40 great camera and display)

मोटोरोला कंपनी का Moto X40 स्मार्टफोन में 165Hz तक की रिफ्रेश रेट के साथ OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा इसमें यह 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट हो सकता है। Moto X40 पिछले साल चीन में लॉन्च हुए Moto Edge X30 की जगह लेने वाला धांसू स्मार्टफोन है।
Moto X40 स्मार्टफोन के फीचर्स (Features of Moto X40 smartphone)

Moto X40 स्मार्टफोन में snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसप एक 4nm चिपसेट है, जिसमें 3.2GHz पर क्लॉक्ड आर्म कॉर्टेक्स-X3 कोर, 2.8GHz की पीक स्पीड के साथ चार Cortex-A715 कोर और 2.0GHz पर कैप्ड तीन Cortex-A510 कोर देखने को मिलते है। नया फ्लैगशिप मोटोरोला फोन हाल ही में TENAA पर देखा गया था। इसके अलावा Moto X40 8GB RAM + 128GB के साथ-साथ 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। इस स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 4,500mAh और 5,000mAh के बीच हो सकती है।