Most Expensive Nail Polish In The World :- दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिस की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे। असल में बता दे दुनिया में कई सारी छोटी-छोटी चीजें इतनी महंगी हैं कि आप अंदाजा नहीं सकते हैं। वही इसी कड़ी में इन दिनों एक नेल पॉलिश (World Expensive Nail Polish) दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है जब उसकी कीमत की तुलना बड़ी-बड़ी चीजों से हो रही है। और दावा किया जा रहा है कि इसकी एक छोटी से बोतल की कीमत दुनिया की बेशकीमती नेल पॉलिस की एक बोतल की कीमत में लग्जरी गाड़ी-बंगला आ सकता है।
क्या है दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिस का नाम
आज हम जिस दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश की बात करे रहे उसका नाम अजेचर ब्लैक डायमंड (Azature Black Diamond) है।इस की नेल पॉलिश को लॉस एंजेलिस के डिजाइनर अजेचर पोगोसिएन (Azature Pogosian) ने बनाया है। इसे दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश का नाम दिया जा रहा है। और साथ ही इस नेल पॉलिश को डिजाइन करने वाले ने इसके बारे में कई चीजों का दावा किया है। जिसके वजह से यह खबर लोगों के लिए भी हैरान करने वाली है।
यह भी पढ़े :- Mustard cake : सरसों की खली से लम्बे, घने, मजबूत और चमकदार हो जाएंगे बाल जानिए और भी फायदे
बोतल की कीमत में आ सकता लग्जरी गाड़ी-बंगला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिजाइनर अजेचर पोगोसिएन (Azature Pogosian) पूरी दुनिया में अपनी लग्जरी आइटम के लिए फेमस है। लेकिन इसके द्वारा बनाई गई ब्लैक कलर की यह नेल पॉलिश पूरी दुनिया में सबसे महंगी नेल पॉलिश है। वही दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिस (World Expensive Nail Polish) की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे। दुनिया की बेशकीमती नेल पॉलिस की एक बोतल की कीमत में लग्जरी गाड़ी-बंगला आ सकता है।
World Expensive Nail Polish : ये है दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिस, एक बोतल की कीमत में आ सकता लग्जरी गाड़ी-बंगला

कीमत सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश
इसकी कीमत के बारे में बताया गया है कि इसकी एक छोटी सी बोतल की कीमत करीब दो करोड़ रुपए रखी गई है। इस बोतल में महज 150 मिलीलीटर नेल पॉलिश (World Expensive Nail Polish) ही होती है। यानी इतनी कीमत में बोतल की कीमत में आ सकता लग्जरी गाड़ी-बंगला खरीद सकते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे अब तक केवल 25 लोगों ने ही खरीदा है।
यह भी पढ़े :- 1 नहीं 2 नहीं 3 स्क्रीन के साथ आएगा सैमसंग का दमदार स्मार्टफोन, धासु कैमरा और फीचर्स के साथ अब Vivo और OPPO की…
नेल पॉलिस में आते है 267 कैरेट के ब्लैक डायमंड
साथ ही यह भी दावा किया गया है कि डिजाइनर ने इस नेल पॉलिस में 267 कैरेट के ब्लैक डायमंड (Black Diamond) शामिल किए हैं और शायद यही कारण है कि यह नेल पॉलिश की कीमत इतनी ज्यादा है। यह नेल पॉलिश एक महंगी Manicure Service के साथ आती है। इसी वजह से इसे कुछ ही सेलिब्रिटी Manicurists द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।