Mosquito Killer Device : मच्छरों पर लगाम लगाने मार्केट में आया लैंप वाला डिवाइस कोने-कोने से खींच कर पलक झपकते ही कर देता मच्छरों का खात्मा। डेंगू के मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है और उस पर लगाम लगाने के लिए मार्केट में एक ऐसा लैंप वाला डिवाइस आ चुका है जो इन मच्छरों को कोने-कोने से खींच कर दबोच लेता है और पलक झपकते इन का खात्मा कर देता है। अगर आप Dengue और Chikungunya जैसी खतरनाक बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों से खुद को और अपने परिवार को बचाना चाहते हैं तो इसके लिए मार्केट में एक तगड़ा डिवाइस आ चुका है।
Mosquito Killer Device मच्छरों को कोनों से निकाल कर बाहर ले आता है और फिर बवंडर बनाकर इन्हें दबोच कर इन्हें खत्म कर देता है। ये एक खास तरह का लैंप डिवाइस है जो मार्केट में उपलब्ध है और ग्राहकों के बीच तेजी से इसकी डिमांड बढ़ रही है।

यह भी पढ़े :- Bed Warmer ठिठुरती सर्दियों में भी बेहतरीन गर्माहट देगी ये हीटर वाली बेडशीट कई कलर ऑप्शन्स के साथ कीमत भी पंखे जीतनी
Mosquito Killer Device
अगर बात करें डिवाइस की तो इसका नाम सम्प्री एनएक्स इको फ्रेंडली मॉस्किटो किलर ट्रैप लैंप, घर के लिए मॉस्किटो किलर लैंप, यूएसबी पावर्ड इलेक्ट्रॉनिक फ्लाई इनहेलर मॉस्किटो है। ये एक पोर्टेबल मॉस्कीटो किलर ट्रैप डिवाइस है।

Features of Mosquito Killer Device
Mosquito Killer Device बेहद ही कारगर है, साथ ही किफायती भी है और कम जगह घेरता है ऐसे में ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस डिवाइस में एक खास तरह की लाइट लगी होती है जिसमें ब्लू लाइट लगी होती है।

खिंचे चले आते हैं मच्छर
Mosquito Killer Device डिवाइस खास तकनीक पर काम करता है जिसमें मच्छर खुद ही खिंचे चले आते हैं और इस डिवाइस के अंदर फंस जाते हैं और बाहर भी नहीं निकल पाते हैं। इसी की वजह से मच्छर खिंचे चले आते हैं, एक बार जब मच्छर इसकी रेंज में आ जाते हैं तो डिवाइस में लगा हुआ पावरफुल फैन इन्हें अंदर की तरफ खींच लेता है और फिर मच्छरों का खात्मा कर देता है।

यह भी पढ़े :- Geyser बिना बिजली के चुटकियों में पानी गर्म कर देता है ये गीजर कीमत भी पंखे जितनी धड़ल्ले से खरीद रहे लोग
Mosquito Killer Device Price
Mosquito Killer Device डिवाइस खास तकनीक पर काम करता है जिसमें मच्छर खुद ही खिंचे चले आते हैं और इस डिवाइस के अंदर फंस जाते हैं और बाहर भी नहीं निकल पाते हैं। इस डिवाइस को ग्राहक Amazon से खरीद सकते हैं। अगर बात करें इसकी कीमत की तो ग्राहक इसे महज 699 रुपये में खरीद सकते हैं।