Business idea: कम पूंजी में अधिक मुनाफा! शुरू करें मोती की खेती, कमाए महीने के लाखो रूपये

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Business idea: कम पूंजी में अधिक मुनाफा! शुरू करें मोती की खेती, कमाए महीने के लाखो रूपये

Business idea: कम पूंजी में अधिक मुनाफा! शुरू करें मोती की खेती, कमाए महीने के लाखो रूपये, क्या आप नौकरी के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं? तो आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा बिजनेस आइडिया, जिसमें आप लागत का तीन गुना तक मुनाफा कमा सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसा लगाने की भी जरूरत नहीं है. केवल 25,000-30,000 रुपये के शुरुआती निवेश से इसकी शुरुआत की जा सकती है. इसमें आपको सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत सब्सिडी भी मिल जाती है. इस बिजनेस का नाम है – मोती की खेती (Pearl Farming).

पिछले कुछ समय में मोती की खेती को लेकर लोगों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है. इसकी खेती करके कई लोगों ने अच्छा मुनाफा कमाया है. थोड़ी सी ट्रेनिंग लेकर आप भी मोती की खेती कर के अपनी किस्मत को चमका सकते हैं. इस कम लागत वाले बिजनेस में आप 3 गुना तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़े- HDFC बैंक खाताधारक हो जाए सतर्क! 13 जुलाई को इतने घंटे तक बंद रहेगी HDFC बैंक की सर्विसेज!

Business idea: सब्सिडी और ट्रेनिंग (Subsidy Aur Training)

मोती की खेती के लिए सरकार की तरफ से सहायता भी मिलती है. आप तालाब खुद खुदवाकर या फिर सरकार की 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ उठाकर तालाब बनवा सकते हैं. वैसे तो भारत के कई राज्यों में सीप (मोती बनाने वाला जीव) पाए जाते हैं, लेकिन दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा में इनकी क्वालिटी बेहतर मानी जाती है. अगर आप ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में इसकी सुविधा उपलब्ध है.

Business idea: मोती की खेती कैसे करें? (Moti Ki Kheti Kaise Karein?)

मोती की खेती करने के लिए सबसे पहले सीपों को जाल में बांधकर 10-15 दिनों के लिए तालाब में डाला जाता है, ताकि वे अपने अनुकूल वातावरण बना सकें. इसके बाद इन्हें निकालकर एक खास सर्जरी की जाती है. इस सर्जरी में सीप के अंदर एक छोटा सा कण या मोल्ड डाला जाता है. इस मोल्ड पर परत चढ़ाकर सीप मोती बनाता है.

ये भी पढ़े- Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की खास RD स्कीम में 5 साल जमा करें ₹5 लाख और पाएं ₹80,000 ब्याज!

Business idea: लाखों रुपये की कमाई (Lakhon Rupay Ki Kamai)

एक सीप तैयार करने में करीब 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक का खर्च आता है. तैयार होने के बाद एक सीप से दो मोती निकलते हैं. एक मोती कम से कम 120 रुपये का बिक जाता है, वहीं अच्छी क्वालिटी के मोती 200 रुपये से भी ज्यादा में बिकते हैं. अगर आप एक एकड़ के तालाब में 25 हजार सीप डालते हैं, तो इसकी लागत करीब 8 लाख रुपये आती है. मान लीजिए तैयार करने के दौरान कुछ सीप खराब भी हो जाते हैं, तो भी 50 प्रतिशत से ज्यादा सीप सुरक्षित निकल आते हैं. इससे सालाना 30 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से की जा सकती है.

Business idea: सीप से ऐसे बनते हैं मोती (Seep Se ऐसे बनते हैं मोती)

सबसे पहले सीप को 2-3 दिनों के लिए खुले पानी में डाला जाता है ताकि सीप का बाहरी कवच और उसकी मांसपेशियां नर्म हो जाएं. अगर सीपों को ज्यादा देर तक पानी से बाहर रखा जाता है, तो वे खराब हो सकते हैं. मांसपेशियां नर्म होने के बाद एक साधारण सी सर्जरी करके सीप के ऊपरी सतह पर 2 से 3 मिलीमीटर का छेद किया जाता है, जिसमें रेत का एक छोटा कण डाला जाता है. इसके बाद 2-3 सीपों को एक नायलॉन जाल की थैली में रखकर तालाब में बांस या पाइप के सहारे पानी में लटका दिया जाता है.