Thursday, March 30, 2023

Mobile Alert: अब switch off होने पर भी आपके मोबाइल की Location का कर सकते हो पता, जानिए कैसे

Mobile Alert: अब switch off होने पर भी आपके मोबाइल की Location का कर सकते हो पता, जानिए कैसे यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है, तो उसके बाद मोबाइल को ट्रैक करना बेहद ही कठिन हो जाता है क्योंकि जब भी चोर मोबाइल चोरी करता है तो उस मोबाइल को सबसे पहले वह स्विच ऑफ करता हैं। ऐसे में मोबाइल की लोकेशन पता करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान निकल आया हैं। दरअसल गूगल प्ले स्टोर में एक ऐसा भी एप्लीकेशन है जो आपके फोन के स्विच ऑफ होने पर भी आपके पास लोकेशन भेजता हैं तो फिर चलिए जानते है इस एप्लिकेशन के बारे में।

चोरी हुआ मोबाइल इस एप की सहायता से मिल जायेगा (Stolen mobile will be found with the help of this app):
आज हम जिस एप्लीकेशन के बारे में बता रहे है उस एप्लीकेशन का नाम है। ट्रैक ईट इवन इफ ईट इज ऑफ है। इस एप्लीकेशन को हैमर सिक्योरिटी ने डेवलप किया है। गूगल प्ले स्टोर से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। इस एप्लीकेशन को सेटअप करना भी बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप को अपने करके परमिशन देनी होगी। इसके एक शानदार फीचर है जो डमी फोन स्विच ऑन और फ्लाईट मोड़ का है। इस फीचर की मदद से फोन स्विच ऑफ करने के बाद भी ऑफ स्विच ऑफ नही होता है और चोर को लगता है कि फोन स्विच ऑफ हो गया है।

सभी जानकारियों को एप भेजता है (The app sends all the information):
ये ऐप आपको सारी जानकारी भेजता रहता है। ये मोबाइल फोन जिस व्यक्ति के हाथ में होगा। उसको सारी जानकारी, उसको फोटो और सारी जानकारी आपके इमर्जेसी नंबर पर भेजता रहेगा। इसके साथ ही आपको फोन बंद होने पर भी लाइव लोकेशन भेजता रहेगा।

आप भी आजमा सकते हैं (you can also try):
अपने खोए हुए मोबाइल को ट्रैक करना इस एप की मदद से बेहद ही आसान है। यदि आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है तो ये आप आपके लिए के बेहतर ऐप साबित हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular