मकोय के पत्तों में भी औषधीय गुणों की भरमार, जाने किन बीमारियों में कारगर…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

मकोय के पत्तों में भी औषधीय गुणों की भरमार, जाने किन बीमारियों में कारगर, प्रकृति की गोद में कई ऐसे फल मिलते हैं जिनमें औषधीय गुण होते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में हम सिर्फ उनका स्वाद ही ले पाते हैं। अगर इन फलों का सेवन दवा के रूप में किया जाए तो कई बड़ी बीमारियों को ठीक किया जा सकता है. उन्हीं में से एक फल है मकोय। आयुर्वेद में इस फल को कई बीमारियों का रामबाण बताया गया है।

यह भी पढ़े : – ड्रिंग ड्रिंग की आवाज से जवान लड़को की नींदे उड़ा देंगी ये न्यू Yamaha RX100, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेंगा धाकड़ इंजन, जाने कीमत

मकोय के पत्तों में भी औषधीय गुणों की भरमार

मकोय के पौधे की पत्तियां भी औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं. इन पत्तियों को उबालकर काढ़े के रूप में पिया जाता है। यह काढ़ा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। साथ ही यह विभिन्न प्रकार के दर्द और सूजन को कम करता है. यह विशेष रूप से लीवर, गठिया और मासिक धर्म के दर्द में लाभदायक होता है। इन पत्तियों का रस पीने से किसी भी तरह के दर्द से राहत मिलती है, चाहे वह पीरियड का दर्द हो, जोड़ों का दर्द, सिरदर्द या शरीर का दर्द।

यह भी पढ़े : – Yamaha ने मार्केट में पेश किया अपना मस्टैंग लुक स्कूटर, देखे धाकड़ फीचर्स और दमदार इंजन…

लीवर के लिए बहुत उपयोगी

आयुर्वेद डॉक्टर डॉ. पंकज कुमार ने लोकल 18 को बताया कि मकोय को काला nightshade के नाम से भी जाना जाता है। यह लिवर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत अच्छी औषधि है। हम मकोय का इस्तेमाल पंचांग के रूप में करते हैं, यानी मकोय का फल, फूल, पत्ती, जड़, तना, सब कुछ इस्तेमाल किया जाता है। मकोय कई बीमारियों में उपयोगी होता है, लेकिन यह लिवर के को स्वस्थ रखने में कारगर है।

यह कब्ज और ब्लड प्रेशर के लिए भी कारगर है

यह फल आम के साथ ही आता है, यह सिर्फ 2 महीने के लिए ही मिलता है। जानिए एक्सपर्ट से यह कैसे कब्ज और ब्लड प्रेशर के लिए असरदार है।

अन्य बीमारियों में भी कारगर

मकोय में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करते हैं। यह पेट के संक्रमण से भी बचाता है। मकोय में एंटीपायरेटिक गुण होते हैं, जिस वजह से यह जल्दी आराम दिलाता है। मकोय का काढ़ा गैस से होने वाले पेट दर्द को दूर करने में भी कारगर होता है। यह अपच, पेट फूलना, कब्ज और दस्त जैसी समस्याओं में भी लाभदायक होता है।