Mineral water business: कम निवेश में आज ही शुरू करे यह बिजनेस! हर महीने होगी 50 हजार तक कमाई

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Mineral water business: कम निवेश में आज ही शुरू करे यह बिजनेस! हर महीने होगी 50 हजार तक कमाई

Mineral water business: कम निवेश में आज ही शुरू करे यह बिज़नेस! हर महीने होगी 50 हजार तक कमाई, क्या आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? अगर हां, तो मिनरल वाटर का बिजनेस आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. भारत में हर साल बोतलबंद पानी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. ये ऐसा बिजनेस है जिसे कम निवेश में शुरू किया जा सकता है और अच्छी कमाई भी की जा सकती है.

आज के समय साफ पानी बहुत जरूरी है. प्रदूषण की वजह से नल का पानी पीना सेहत के लिए ठीक नहीं माना जाता. यही वजह है कि लोग मिनरल वाटर का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं. भारत में बोतलबंद पानी का कारोबार हर साल करीब 20 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रहा है.

ये भी पढ़े- Business idea: 10 हजार रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख तक की कमाई!

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए महज 4000-5000 रुपये भी काफी हो सकते हैं. अगर आप मेहनत करते हैं और क्वालिटी का ध्यान रखते हैं, तो हर महीने 50 हजार रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं.

मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start Mineral Water Business)

  1. कंपनी रजिस्ट्रेशन (Company Registration): सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर कराना होगा. इसके लिए कंपनी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराएं. कंपनी का पैन नंबर और जीएसटी नंबर भी लेना होगा.
  2. जगह का चयन (Selection of Place): वाटर प्लांट लगाने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पानी का TDS लेवल ज्यादा न हो. जमीन का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वहां पानी की सप्लाई अच्छी हो.
  3. लाइसेंस और सर्टिफिकेशन (License and Certification): वाटर प्लांट लगाने के लिए आपको लाइसेंस और ISI नंबर की जरूरत होगी. इसके लिए सरकारी विभागों से संपर्क करना होगा.
  4. मशीनरी और उपकरण (Machinery and Equipment): वाटर प्लांट के लिए RO प्लांट, चिलर मशीन, बोरिंग, स्टोरेज टैंक और सैनिटाइजेशन के उपकरण लगवाने होंगे. इन सबकी कीमत 50 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक आ सकती है. साथ ही साथ आपको 20 लीटर क्षमता के कम से कम 100 जार खरीदने होंगे.
  5. * जगह (Space):* प्लांट लगाने के लिए 1000 से 1500 स्क्वेयर फीट जगह की जरूरत होगी ताकि मशीनों और पानी के टैंकों को रखने के लिए जगह मिल सके.
  6. बैंक लोन (Bank Loan): अगर आपके पास इतना निवेश नहीं है, तो आप बैंक से लोन लेने के बारे में भी विचार कर सकते हैं.

ये भी पढ़े- Business Idea: किसान भाइयों को मालामाल कर देगी कटहल की खेती! पारम्परिक खेती छोड़ आज ही से करे शुरू

मिनरल वाटर के बिजनेस में मुनाफा (Profit in Mineral Water Business)

अगर आपका प्लांट 1000 लीटर पानी प्रति घंटा तैयार करता है, तो आप हर महीने कम से कम 30,000 रुपये से 50,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

मिनरल वाटर के बिजनेस में चुनौतियां (Challenges in Mineral Water Business)

इस बिजनेस में पानी की सप्लाई में कमी, डिब्बों का टूटना और चोरी होना जैसी चुनौतियां भी हैं. इस बिजनेस को सफल बनाने के लिए क्वालिटी पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. साथ ही साथ डिलीवरी सर्विस भी अच्छी होनी चाहिए. अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो मिनरल वाटर का बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.