Milk increase formula: दूध बढ़ाने का यह फार्मूला देखकर होगी किसान और डेयरी वालो की बल्ले बल्ले

By Sumit Barde

Published on:

Follow Us
Milk increase formula: दूध बढ़ाने का यह फार्मूला देखकर होगी किसान और डेयरी वालो की बल्ले बल्ले

Milk increase formula: दूध बढ़ाने का यह फार्मूला देखकर होगी किसान और डेयरी वालो की बल्ले बल्ले, अगर आप लोग भी अपने गए या भैंस का दूध बढ़ाना चाहते हैं तो यह कुछ तरीके जो हर डेरी वाले खटाल वाले एवं किसान लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने भैंस या गाय का दूध को बढ़ा सकते हैं यह प्रथा बहुत पहले से आ रहा है जिसको अपना कर लोग रातों-रात अपना गए या भैंस का दूध बढ़ा रहे हैं।

Also Read – ये है मक्का की टॉप क्वालिटी किस्में, पैदावार इतनी की फोर व्हीलर कार एक ही सीजन में खरीद लोंगे

कम दूध देने वाली गाय और भैंस का दूध बढ़ाये आसानी से

अगर आपकी भी गए या भैंस ने अभी कुछ दिन पहले ही बच्चा दिया है और दूध बहुत कम दे रहा है या शुरुआत में बहुत ज्यादा दूध दे रही थी और अभी नहीं दे रही है तो कैसे इसे बढ़ाना होगा वह चीज नीचे बताया गया जिसको अपना कर आप लोग आसानी से अपने दूध को बढ़ा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे इसे बढ़ाना होगा पूरी प्रक्रिया को बताया गया है

कैसे बढ़ेगा गाय का और भैंस का दूध जाने?

आप सभी को बता दे की गाय भैंस का दूध करने के बाद लोग परेशान होते हैं तो कई प्रकार की दवा तो कई प्रकार के भजन अपने गए और भैंस को देते हैं लेकिन फिर भी कोई रिजल्ट नहीं मिलता है ऐसे में आप लोग मात्र ₹10 में अपने गए या भैंस के दूध को बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बाजार से काला नमक और उजाला नमक और साधारण नमक जो घर में इस्तेमाल होता है यह तीनों नमक को एक साथ लेकर अच्छे से मिला लेना है और एक डिब्बे में रख लेना है साथ में आपको बाजार से मिश्री बड़े आकार वाला लेकर इसे ग्राइंडर मशीन में पीसकर रख लेना है और शाम को मिले गए नमक के साथ थोड़ा सा निकालकर इसमें मिश्री का पाउडर ग्राइंडर में जो मिलाया गया था उसे मिलकर शाम में गाय को देना या भैंस को देने पर रातों-रात ही चमत्कारी देख सकते हैं क्योंकि यह ग्रेडियंट देने के बाद से गए और भैंस अच्छे से पाचन होना ही लगता है और खूब पानी भी पीने लगते हैं जिससे दूध हर हाल में बढ़ना निश्चित होता है यह प्रक्रिया गांव में अभी भी लोग अपना रहे हैं और इसे अपना कर अपना दूध बढ़ा रहे हैं

इस देसी फार्मूला बढ़ाएगा आपकी गाय और भैंस का दूध

अक्सर हम लोग गे या भैंस का दूध बढ़ाने के लिए कई प्रकार के दवाई भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको बता दे कि इससे कोई रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है नेचुरल एवं घरेलू नुक्से को अपनाकर आप लोग अपना दूध को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आप लोग 250 ग्राम गेहूं को इस पीस कर रख लेना है और इसमें 100 ग्राम गुड यानी मीठा मिला लेना है 50 ग्राम मेथी और एक कच्चा नारियल और 25 ग्राम जीरा और अजवाइन मिलकर चारों को एक साथ मिक्स करके इसे लगातार 15 दिनों तक खिलाना है खिलाने के बाद से अचानक से आपके दूध में बढ़ोतरी भी देखने को मिलेंगे बाल्टी भरकर दूध करने लगेगा यह भी नेचुरल एवं देसी तरीका है जिससे अभी भी गांव में लोग इस्तेमाल करते हैं और बहुत अच्छा रिजल्ट भी देखने को मिलता है