Maruti Alto माइलेज के मामले में बड़े बड़ों को पानी पिलाने वाली ये सस्ती कार,अब मात्र 40 हजार में लाये घर जानिए कम्प्लीट डिटेल। देश के हैचबैक सेगमेंट में आपको कई बेहतरीन और आकर्षक लुक वाली कार देखने को मिल जाएंगी। इसी में से एक मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कार मारुति ऑल्टो के 10 जिसमे कंपनी दमदार इंजन के साथ ही आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती हैं।
मारुति ऑल्टो के 10 को अपने ज्यादा माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस हैचबैक में कंपनी बेहतर बूट स्पेस ऑफर करती है। मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) को अगर आप पसंद करते हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं इस कार की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
Maruti Alto K10 LXI Features
फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Maruti Alto माइलेज के मामले में बड़े बड़ों को पानी पिलाने वाली ये सस्ती कार,अब मात्र 40 हजार में लाये घर जानिए कम्प्लीट डिटेल

Maruti Alto K10 LXI Engine & Transmission
मारुति ऑल्टो के10 में 998 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 65.71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Maruti Alto K10 LXI Mileage
कंपनी ने इस हैचबैक को कंपनी ने चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला Std (O) बेस मॉडल, दूसरा LXi, तीसरा VXi और चौथा VXi Plus टॉप मॉडल है। इस कार में कंपनी ज्यादा माइलेज भी ऑफर करती है। कंपनी की माने तो इसमें आपको 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।
Maruti Alto माइलेज के मामले में बड़े बड़ों को पानी पिलाने वाली ये सस्ती कार,अब मात्र 40 हजार में लाये घर जानिए कम्प्लीट डिटेल

Maruti Alto K10 LXI आसान किस्तों में लाये घर
मारुति ऑल्टो के 10 कार के LXI यानी बेस मॉडल की देश के बाजार में एक्स शोरूम कीमत 4,82,000 रुपये है और ऑन रोड ये कीमत 5,31,849 रुपये हो जाती है। अगर आपका बजट कम है तो आप इस कार को फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर आसान किस्तों में भी खरीद सकते हैं। आइये जानते है इसके फाइनेंस प्लान की डिटेल।
Maruti Alto माइलेज के मामले में बड़े बड़ों को पानी पिलाने वाली ये सस्ती कार,अब मात्र 40 हजार में लाये घर जानिए कम्प्लीट डिटेल

यह भी पढ़े :- Bajaj की रफ एंड टफ डिजाइन वाली बाइक 104 किमी माइलेज के साथ मात्र 8000 में लाये घर जानिए डिटेल
Maruti Alto K10 LXI की फाइनेंस प्लान डिटेल
मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) के बेस मॉडल को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक से 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से 4,02,992 रुपये का लोन आपको मिल जाता है।
कितनी बनेगी मंथली ईएमआई
फिर 40 हजार रुपये का डाउनपेमेंट कंपनी के पास आपको जमा करना होता है।बैंक से मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) के बेस मॉडल को खरीदने के लिए मिले लोन को आप हर महीने 8,523 रुपये की मंथली ईएमआई देकर चुका सकते हैं।