Maruti S-Presso: मिडिल क्लास फैमिली के दिलों की धड़कन बनी Maruti Suzuki की यह मिनी SUV, कम कीमत में दे रही लक्ज़री कार का मजा, जाने खूबियां. देश के ऑटो बाजार में सालो से व्यापार करने वाली मशहूर कार निर्माता जापानी कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के दिलो को धड़काने के लिए अपनी नई मिनी एसयूवी Maruti S-Presso को भारत के बाजार में उतार दिया है।मारुति सुजुकी एक्सप्रेसो कार में 10 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ आता है। साथ ही कम्पनी ने चालक और यात्रियों की सुविधा के लिए 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाखरुपये से लेकर ₹4.91 लाख के बीच रखी गई है। आइये जानते है इस धाकड़ कार के फीचर्स और माइलेज के बारे में। ..
Maruti S-Presso का दमदार इंजन

आपको दे की Maruti Suzuki ने अपनी इस लक्ज़री मिनी SUV को बेहतर इंजन पावर और शानदार माइलेज के साथ पेश किया गया है। इसके इंजन के बारे में बात करे तो Maruti Suzuki Expresso कार में इसमें Manual ट्रांसमिशन के साथ 998 cc इंजन दिया गया है, जो की 10 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। बता दे की यह इंजन 68Ps की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स मिलते हैं और फाइव स्पीड AMT गियर बॉक्स ऑप्शनल रखे गए हैं। Maruti S-Presso कार का मुकाबला Renault Kwid and Hyundai Santro जैसी बड़ी हैचबैक से होगा।
Maruti S-Presso शानदार माइलेज

Maruti S-Presso मिनी SUV के साथ CNG किट का ऑप्शन भी दिया गया है। कंपनी ने इस कार में CNG देते हुए यह अनुमान लगाया था कि मिडिल क्लास लोगों को सीएनजी ऑप्शन वाली यह कार काफी पसंद आएगी।Maruti S-Presso मिनी SUV कार का माइलेज पेट्रोल एमपी इंजन में 24 किलोमीटर प्रति लीटर है। वही CNG में 32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का मिलता है। आइए जानते है इसके वेरिएंट और कीमत।
मिडिल क्लास फैमिली के दिलों की धड़कन बनी Maruti Suzuki की यह मिनी SUV, कम कीमत में दे रही लक्ज़री कार का मजा, जाने खूबियां
Maruti S-Presso के वेरिएंट और कीमत

मारुति सुजुकी ने अपनी इस Maruti S-Presso को कुल 6 वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है जिनकी कीमत 4.25 लाख रुपए से लेकर 5.99 लाख रुपए तक रखी गई है। साथ ही इसके Maruti S-Presso के 4 ट्रिम Std, LXi, VXi(O), VXi+(O) वैरीअंट भी पेश किए हैं। आइये जानते है इसके कलर ऑप्शन के बारे में
यह भी पढ़े: आज ही घर लाये 80km की रेंज वाला Kinetic Green का इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी है कम, जाने फीचर्स
Maruti S-Presso के कलर ऑप्शन

मारुति सुजुकी ने अपनी इस Maruti S-Presso को 7 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया कुछ इस प्रकार है,मैटेलिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड, सॉलिड वाइट, pearl starry blue, pearl midnight black, Metallic granite grey और solid sizzle orange मिलते हैं।इसमें आप अपने मनपसंद रंग और वेरिएंट को बुक कर सकते है।
यह भी पढ़े: Apache और Yamaha FZ को नाकों चने चबाने आयी Hero की यह धाकड़ बाइक, जानें फीचर्स और कीमत
Maruti S-Presso के लाजवाब फीचर्स
Maruti S-Presso के फीचर्स की बात करते हैं तो Maruti Suzuki की मिनी एसयूवी में सेंट्रल माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट प्ले इनफॉर्मेंट सिस्टम, ऑटो गियर शिफ्ट, सी शेप के टेल लैंप, 14 इंच का स्टील व्हील,इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल ORVMs दिए गए हैं। इसके अलावा एप्पल कारप्ले, फ्रंट पावर विंडो हिल होल्डर सिस्टम, केबिन एयर फिल्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इस वैरीअंट में ड्राइवर एयरबैग Anti Lock Braking System, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फॉर डिसटीब्यूशन स्पीड अलर्ट सिस्टम नियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे आकृषक और लाजवाब फीचर्स दिए गए हैं।