New Maruti Suzuki Eeco : मिडिल क्लास परिवारों में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली Maruti Eeco आ रही अग्रेसिव लुक में, मिलेंगे तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज, कीमत बस इतनी सी। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी गाड़ी Eeco वैन को नए इंजन के साथ लॉन्च कर रही है। मारुति Eeco के नए मॉडल को पावरफुल इंजन के साथ माइलेज में भी सुधार हुआ है। यह इंजन में बेहतर माइलेज देखा जा सकता है। मारुती ईको में नए सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किये गए है।
मारुती सुजुकी ईको में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए है

ईको के इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो New Maruti Suzuki Eeco में ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल, रीक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, नए बैटरी सेवर फंक्शन के साथ डोम लैंप दिए जा सकते है। इसके साथ ही मारुति ईको एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए स्टीयरिंग व्हील और AC-हीटर के लिए रोटरी कंट्रोल के साथ देखने को मिल सकती है। Maruti Eeco में बेहतर क्वालिटी बंपर लगाए गए है। नई सुजुकी Eeco की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,800mm रखी गई है। वहीं व्हीलबेस की बात करें तो वो 2,350 mm रखा गया है। मारुती सुजुकी ईको में बेहतरीन लुक देखा जा सकता है।
नई मारुती सुजुकी ईको में इलुमिनाइज्ड हजार्ड स्विच जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल किये गए है
सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो New Maruti Suzuki Eeco में डुअल टोन इंटीरियर के साथ बढ़िया एसी, शानदार केबिन स्पेस, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर के सारः ईको में इंजन इमोबिलाइजर, इलुमिनाइज्ड हजार्ड स्विच, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ ABS, स्लाइडिंग डोर और विंडो के लिए चाल्ड लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया का सकता है। maruti eeco में सॉलिड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे जैसे स्टाइलिश कलर के ऑप्शन मिल सकते है।

मारुती सुजुकी ईको में पॉवरफुल इंजन दिया गया है
पॉवरफुल इंजन की बता करे तो नई मारुती सुजुकी Eeco में 1.2 लीटर K सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन देखा जा सकता है। यह इंजन 6,000 rpm अधिकतम पावर पर 80.76 PS का आउटपुट करता है। इसके साथ 3,000 rpm पर 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। न्यू Maruti Eeco का फ्यूल एफिशिएंसी 25 फीसदी ज्यादा दिया गया है। मारुती ईको 20.20 kmpl माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा CNG वेरिएंट में 29 फीसदी ज्यादा बेहतर दिया गया है। मारुती सुजुकी ईको में 27.06 km/kg का माइलेज देखा जा सकता है।
मारुती सुजुकी ईको के नए वेरिएंट की जानकारी

वेरिनात की बात करे तो मारुति Suzuki eeco में 13 वेरिएंट्स के साथ लांच हो रही है। इसमें 5 और 7 सीटर ऑप्शन के अलावा कार्गो, टूर और एम्बुलेंस प्लस मॉडल देखे जा सकते है। नई Maruti Suzuki Eeco के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.10 लाख रुपए जबकि एम्बुलेंस वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 8.13 लाख रुपए रखी जा सकती है।