मिडिल क्लास परिवारों की रानी Maruti Alto 800 आ रही नए मॉडर्न लुक में मार्केट में सबकी बैंड बजाने, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेंगा भरपूर माइलेज

0
1557
मिडिल क्लास परिवारों की रानी Maruti Alto 800 आ रही नए मॉडर्न लुक में मार्केट में सबकी बैंड बजाने, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेंगा भरपूर माइलेज

New Maruti Suzuki Alto 800 : मिडिल क्लास परिवारों की रानी Maruti Alto 800 आ रही नए मॉडर्न लुक में मार्केट में सबकी बैंड बजाने, प्रीमियम फीचर्स के साथ भरपूर माइलेज देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने पंसदीदा कार ऑल्टो 800 के बीएस 6 इंजन वाले वेरिएंट को बाजार में पेश करने जा रही है। मारुती सुजुकी आल्टो 800 फीचर्स के साथ शानदार माइलेज भी देखने को मिल सकता है।

मारुति सुजुकी आल्टो 800 कार में तगड़ा लुक दिया है

WhatsApp Image 2023 02 04 at 12.36.41 PM

लुक और डिज़ाइन की बात करे Maruti Alto 800 कार में नए डिजाइन का तगड़ा और साइड फेंडर दिखने को मिल सकता है। मारुती सुजुकी Alto 800 कार के डेशबोर्ड और सीटों दोनों को ड्युल टोन कलर थीम देखने को मिल जाती है। नई मारुति सुजुकी Alto 800 में डेशबोर्ड और सीटों दोनों को ड्युल टोन कलर थीम देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़िए Bajaj Pulsar के रापचिक लुक ने मार्केट में मचाया भौकाल, कम कीमत में मिलेंगे तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज

मारुति सुजुकी आल्टो 800 कार में स्मार्ट फीचर्स शामिल किये है

फीचर्स की बात करे तो नई मारुती सुजुकी Alto 800 कार में ड्राइवट एयरवेग, एवीएस ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइडर जैसे स्पीड अलर्ट सिस्टम देखने को मिल सकते है। Maruti Alto 800 कार में एक ब्लूटूथ से लैस स्मार्टप्ले डॉक देखने को मिल सकता है। Maruti Alto 800 में स्मार्टफोन को लगाकर कार के टचस्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है।

ये भी पढ़िए Maruti Baleno आ रही बिल्कुल नए अंदाज में Tata Punch का ढोल बजाने, जबरदस्त फीचर्स और डैशिंग लुक से मार्केट में मचाएंगी खलबली

maxresdefault 2023 02 04T123006.464

मारुति सुजुकी आल्टो 800 कार में पॉवरफुल इंजन दिया है

इंजन की बात करे तो मारुति सुजुकी Alto 800 कार में 796 CC का F8D 3 सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 47 का bhp का अधिकतम पावर और 69 nm टॉर्क के साथ जेनरेट करता है। Maruti Alto 800 कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिल सकते है। Maruti Alto 800 में बेहतरीन माइलेज देखने को मिल सकता है।