Maruti Suzuki Eeco : मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद Maruti EECO अब नए अंदाज में, बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से Innova को देंगी चुनौती। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी ईको कार को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है। मारुती सुजुकी कंपनी ने अपडेटेड ईको एमपीवी को 5.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। नई मारुती ईको में नए जबरदस्त फीचर्स और बेहतर माइलेज देखने को मिल जाता है।
मारुती सुजुकी ईको में बहुत से नए फीचर्स को शामिल किया गया है

New Maruti Suzuki Eeco में रेक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, केबिन एयर फिल्टर और एक नया बैटरी सेवर फंक्शन दिया गया है। इस मारुती ईको में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, और एसी के लिए रोटरी कंट्रोल देखने को मिल जाते है। नई मारुती ईको में सेफ्टी के लिए इंजन इमोबिलाइजर, हैजार्ड स्विच, डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, दरवाजों और विंडोज के लिए चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई सारे नए फीचर्स की शामिल किया गया है। \
मारुती सुजुकी ईको में शानदार लुक दिया गया है
नई Maruti EECO में नया लुक दिया गया है। इसमें बेहतर क्वालिटी बंपर देखने को मिल जाते है। इस maruti ईको की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,800mm रखी गई है। वहीं इसके व्हीलबेस 2,350 mm दिए गए है। maruti suzuki eeco में डुअल टोन इंटीरियर के साथ बढ़िया एसी, शानदार केबिन स्पेस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे धमाकेदार खुबिया देखने को मिल जाती है।

मारुति सुजुकी ईको में पॉवरफुल डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है
मारुती eeco के इंजन की बात करे तो मारुती Suzuki EECO में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन मारुती सुजुकी की डिजायर, स्विफ्ट, बलेनो और बाकी मॉडलों में भी दिया गया है। मारुती ईको का यह इंजन 6,000 rpm पर 80.76 ps की पावर और 104.4 nm का पीक टॉर्क आउटपुट करता है। यह पुराने इंजन से ज्यादा पावरफुल दिया गया है। मारुती ईको के सीएनजी वेरिएंट में पावर घटकर 71.65 ps और टॉर्क गिरकर 95 nm तक हो सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन का सपोर्ट दिया गया है।
ये भी पढ़िए – Maruti की नई Swift आ रही स्पोर्टी लुक में, कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स और ज्यादा माइलेज से मार्केट में मचाएंगी बवाल
मारुती सुजुकी ईको के नए वेरिएंट की जानकारी

बतादे मारुती सुजुकी कंपनी की मानें तो maruti ssuzuki eeco के पेट्रोल इंजन में 20.20 kmpl तक का माइलेज देखने को मिल जाता है। वही इसके सीएनजी वेरिएंट में 27.05 km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है। मारुती ईको को 13 वेरिएंट के साथ लांच किया जा सकता है। जिसमें 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन, 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस वर्जन शामिल किये गए है।