Friday, March 31, 2023

MG Motor की स्टाइलिश वेरिएंट और किलिंग लुक कार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में मचाया तहलका, धांसू फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ

MG Motor की स्टाइलिश वेरिएंट और किलिंग लुक कार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में मचाया तहलका, धांसू फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ। MG Motors ने कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में लांच की है। कंपनी जल्द ही नई MG Hector Facelift को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। MG Hector Facelift कार में एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेगा। इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है।

MG Hector Facelift कार का स्टाइलिश लुक (Stylish look of MG Hector Facelift car)

20200214033143 MG Hector Plus

MG Hector Facelift कार में बड़ा और बोल्ड दिखने वाला डायमंड मेश रेडिएटर ग्रिल देखने को मिलता है। इसके अलावा यह अपडेटेड स्प्लिट हेडलाइट और टॉप पर LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ आती है। MG Hector Facelift SUV में बेहतर स्टाइल के साथ फ्रंट बम्पर, ट्वीक्ड एयर-डैम और स्किड प्लेट मिलेगी. नई जनरेशन की Hector को डिजाइन में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ देखने को मिलती है।

ये भी पढ़िए इस धांसू इलेक्ट्रिक कार ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, जबरदस्त माइलेज और लाजवाब फीचर्स के साथ दिलों पर करेंगी राज

MG Hector Facelift कार के जबरदस्त फीचर्स (Tremendous features of MG Hector Facelift car)

20190630124239 MG Hector main

MG Hector Facelift कार में एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल रहे है। MG Hector Facelift कार में 14-इंच का HD पोर्ट्रेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो नई-जनरेशन की आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट के साथ आता है। MG Hector Facelift कार में टचस्क्रीन रिस्पॉन्सिव, एक्यूरेट और एररलेस एक्सपीरियंस देगी. यह वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ आता है। MG Hector SUV फुल डिजिटल 7-इंच कॉन्फिगरेबल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ देखने को मिलती है।

MG Hector Facelift में दमदार और मजबूत इंजन (Powerful and strong engine in MG Hector Facelift)

20220810025431 Image MG Hector story

MG कंपनी इस कार में दो दमदार इंजन में से एक 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 141bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट के साथ आता है। दूसरा 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा, जो 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। MG Hector Facelift कार के पेट्रोल इंजन में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिलते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular