Wednesday, March 22, 2023

MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर हुआ लॉन्च, जाने क्या है खाशियत

MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर हुआ लॉन्च, जाने क्या है खाशियत ,फीचर्स की बात करें, तो MediaTek Dimensity 9200 नया 4nm बेस्ड प्रोसेसर है। यह 1 + 3 + 4 क्लस्टर सेटअप के साथ आता है। मार्केट में यह प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर को टक्कर देगा।

MediaTek Dimensity 9200 Processor

MediaTek ने आज अपना नया फ्लैगशिप 5G मोबाइल प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है। यह MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर है। जैसे कि नाम से समझ आता है MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9000 का ही सक्सेसर है। मार्केट में यह प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर को टक्कर देगा। इसके अलावा, यह दुनिया का पहला Wi-Fi 7 को सपोर्ट करने वाला प्लेटफॉर्म है। इस फ्लैगशिप प्रोसेसर बेस्ड स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च किए जाने वाले हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स

ये भी पढ़िए : Vivo के इस सबसे सस्ते 5G Smartphone में मिलेगा Sony का कैमरा, कैमरा क्वालिटी में देगा DSLR को टक्कर, जानिए इसकी कीमत

MediaTek Dimensity 9200 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो MediaTek Dimensity 9200 नया 4nm बेस्ड प्रोसेसर है। यह 1 + 3 + 4 क्लस्टर सेटअप के साथ आता है। इसमें एक Cortex-X3 Prime कोर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.05GHz है। बाकी के तीन ARM Cortex-A715 कोर हैं, जिनकी क्लॉक स्पीड 2.85GHz है। अंत के चार Cortex A510 कोर की क्लॉक स्पीड 1.8GHz की है

Dimensity 9200 FrontBack

यह सीपीयू ARM Immortalis G715 जीपीयू से पेयर है। साथ ही इसमें शानदार व स्मूथ गेमिंग के लिए HyperEngine 6.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। यह प्रोसेसर full-HD+ डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, जिसका रिफ्रेश रेट 240Hz तक होगा। WHQD स्क्रीन में 144Hz तक के रिफ्रेश रेट और 5K (2.5Kx2) डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

यह प्रोसेसर पहला Wi-Fi 7 रेडी मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जो कि 6.5Gbps तक के डेटा रेट को सपोर्ट करेगा।

MediaTek का दावा है कि यह प्रोसेसर MediaTek’s AI-SR/ MEMC की मदद से यूजर्स को बेस्ट-इन-क्लास वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइड करेगा। यह प्रोससेर AI विजुएल सिनेमैटिक डिस्प्ले के साथ आता है, जो कि पिक्चर क्वालिटी को ऑप्टिमाइज करता है।

मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 7 का सपोर्ट मिलेगा।

इस फ्लैगशिप प्रोसेसर से लैस फोन जल्द होंगे लॉन्च
मार्केट में जल्द ही इस फ्लैगशिप प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। MediaTek ने खुलासा किया है कि साल 2022 के अंत तक इस प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे देंगे। हालांकि, चिप मेकर कंपनी ने स्मार्टफोन के नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया है। लीक्स की मानें, तो Vivo X90 सीरीज के फोन इस प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं।

ये भी पढ़िए : मच्छरों पर लगाम लगाने मार्केट में आया लैंप वाला डिवाइस कोने-कोने से खींच कर पलक झपकते ही कर देता मच्छरों का खात्मा

RELATED ARTICLES

Most Popular