Thursday, June 8, 2023
Homeखेल / क्रिकेटMayank Agarwal की पत्नी नहीं है किसी अप्सरा से कम, खूबसूरती ऐसी...

Mayank Agarwal की पत्नी नहीं है किसी अप्सरा से कम, खूबसूरती ऐसी की बॉलीवुड एक्ट्रेस भी खा जाएं मात देखे Photos

Mayank Agarwal की पत्नी नहीं है किसी अप्सरा से कम, खूबसूरती ऐसी की बॉलीवुड एक्ट्रेस भी खा जाएं मात देखे Photos क्रिकेट जगत में हर खिलाड़ी ने अपने खेल के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है, वैसे भारत में क्रिकेट को बहुत ज्यादा प्यार दिया जाता है, उन्ही में से एक है भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आज हम इनकी लव स्टोरी पर बात करने जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने साल 2018 में आशिता सूद से शादी रचाई थी, लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने यह फैसला किया था। आशिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से साफ जाहिर है कि वह खाने-पीने की खूब शौकीन हैं और उन्हें ट्रेवल करना भी बेहद पसंद है।

पेशे से वकील हैं मयंक की पत्नी आशिता सूद

mayank agarwal tv9 bharatvarsh

मयंक अग्रवाल की पत्नी नहीं है किसी अप्सरा से कम, खूबसूरती ऐसी की बॉलीवुड एक्ट्रेस भी खा जाएं मात देखे Photos आशिता सूद कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की रहने वाली हैं, आशिता सूद ने क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन’ से ‘मास्टर ऑफ लॉज’ की पढ़ाई की है, मयंक की पत्नी आशिता सूद पेशे से वकील हैं और उनके पिता प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। आशिता IPL में कई मौकों पर मयंक अग्रवाल को सपोर्ट करने स्टेडियम में भी नजर आती रही हैं।

यह भी पढ़े :- बला की खूबसूरत है राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा, इसके आगे बॉलीवुड बड़ी-बड़ी हसीनाएं भी फेल देखे Photos

2018 में मयंक और आशिता ने रचाई शादी

1012283 mayank agarwal kurta

मयंक और आशिता करीब 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे। इसके बाद मयंक ने आशिता को शादी के लिए प्रपोज किया था, यह प्रपोजल किसी फिल्मी अंदाज से कम नहीं था। मयंक और आशिता ने साल 2018 में शादी रचाई थी, पिछले साल ही यह दोनों माता-पिता बने हैं। इनके घर एक बेटा है। आशिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मयंक अग्रवाल की पत्नी नहीं है किसी अप्सरा से कम, खूबसूरती ऐसी की बॉलीवुड एक्ट्रेस भी खा जाएं मात देखे Photos

RELATED ARTICLES