Thursday, March 30, 2023

मात्र 7000 रुपये में आसानी से खरीदे TVS की पॉपुलर बाइक, 84kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स और बेहतर लुक

New TVS Star City : मात्र 7000 रुपये में खरीदे TVS की शानदार बाइक, 84kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स। टीवीएस कंपनी की बाइक टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद हैं जिसमें से एक है टीवीएस स्टार सिटी। जो अपने सेगमेंट की पॉपुलर बाइक है जिसे स्टाइल और माइलेज के चलते काफी सफलता मिली है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस के इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिस्क ब्रेक वेरिएंट के बारे में जो इस बाइक का टॉप वेरिएंट के साथ आती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 78,140 रुपये रखी है जो ऑन रोड होने पर 93,857 रुपये तक पहुंच जाती है।

टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक को 7 हजार रुपये की डाउन पेमेंट किस्त के साथ खरीद सकते है

maxresdefault 2022 12 22T191842.551

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आपके पास 7 हजार रुपये का बजट है तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस डाउन पेमेंट पर बैंक 86,857 रुपये तक का लोन मिलता है। इस लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जा सकता है। लोन मिलने के बाद आपको 7 हजार रुपये की डाउन पेमेंट किस्त देनी होगी और उसके बाद हर महीने 2,790 रुपये की मंथली EMI के साथ अगले 3 साल तक हर महीने भरनी होगी। टीवीएस की इस बाइक को आसानी से खरीद सकते है।

ये भी पढ़िए Maruti Jimny आ रही 7 सीटर नए वेरिएंट में, स्मार्ट फीचर्स और डैशिंग लुक ने Thar, Bolero का किया पत्ता कट

टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक में डुअल टोन पैटर्न देखने को मिल जाता है

TVS Star City Plus bike gets dual tone pattern

नई TVS Star City पॉपुलर बाइक में ड्यूटी को टेलिस्कोप फ्रंट फोर्क और 5-फेज एडजस्टेबल रियर शॉक से कंट्रोल दिया गे है। इसके साथ ही बाइक में ट्यूबलेस टायर्स के साथ 17-इंच के पहियों के साथ चलती है। इस पॉपुलर बाइक को काफी पसंद किया जाता है। इसके पूरे बॉडी पैनल में डुअल टोन पैटर्न देखने को मिलता है। जिससे यह और आकर्षक लग रही है। इसके हेडलाइट काउल, फ्यूल टैंक, साथ ही साइड और रियर पैनल पर फिनिश दिया गया है जो इसे पहले से बेहतर लुक देता है। टीवीएस स्टार सिटी बाइक के फ्रंट फेंडर और पिलियन ग्रैब रेल में ब्लू फिनिश जैसे कलर के साथ मिल जाती है।

मात्र 7000 रुपये में आसानी से खरीदे TVS की पॉपुलर बाइक, 84kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स और बेहतर लुक

maxresdefault 2022 12 22T191918.088

ये भी पढ़िए Mahindra की सबसे मजबूत नई Scorpio SUV के फ्यूचरिस्टिक लुक ने Tata Sumo, Fortuner के उड़ाए होश, बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ

टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक में शानदार इंजन दिया गया है

maxresdefault 2022 12 22T191832.408

TVS Star City Plus bike has a great engine

टीवीएस Star City + में 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 8.19 ps की पावर और 8.7 nm का पीक टॉर्क जनरेट के साथ आता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है। टीवीएस Motors ने Star Cityप्लस बाइक में 83.09 kmpl का माइलेज देखने को मिल सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular