मात्र 15000 रुपये लगा कर करे इस पौधे की खेती, लाखों कमाने का सीधा और सटीक तरीका जानिये आगे.अगर आप किसान और आपको अधिक मुनाफा नहीं मिल पा रहा है ,और आप किसी ऐसी चीज की खेती करना चाहते हैं जो आपके कम लागत में बेहतर-बेनिफिट दें तो हमारे पास एक बढ़िया बिजनेस आइडिया है. आज हम आपको एक ऐसे खेती के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको ज्यादा निवेश नहीं करना होगा और आप अधिक मुनाफा भी कमा पाएंगे।
तुसली का महत्व : अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य

यदि आप नौकरी करते हैं तोआप नौकरी के साथ भी इस बिजनेस पर ध्यान दे सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं तुलसी की खेती के बारे में. तुलसी का हमरे देश तथा जीवन में काफी योगदान रहा है हमारी तबियत से लेके अर्थव्यवस्था तक तुलसी ने अपना रोल निभाया है। तुलसी आध्यात्मिक और आयुर्वेदिक महत्व रखने वाले इस पौधे की खेती से आप अब कम समय में मोटा पैसा भी कमा सकते हैं . अब आप सेहत के साथ-साथ अब पैसे भी बना सकते है।
मार्केट में तुलसी की डिमांड

पहले से ही तुलसी से बने हुए दवाइयों की मार्किट में काफी डिमांड रही है , ऊपर से कोरोना के बाद से तो इसकी डिमांड और भी बढ़ गई है क्युकी कोरोना के टाइम से ही लोग अभी इम्युनिटी बढ़ने में लग गए हैं . रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाओं में तुलसी का प्रयोग किया ही जाता है तो जितनी ज़ादा डिमांड दवाइयों की होगी उसी हिसाब से तुलसी की डिमांड भी बढ़ेगी .
तुलसी की रोपाई का सही तरीका

तुलसी की खेती जुलाई के महीने में होती है. सामान्य पौधे को 45x 45 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाना चाहिए. वहीं, RRLOC 12 और RRLOC 14 प्रजाति के पौधों के लिए 50×50 सेंमी की दूरी रखनी चाहिए. रोपाई के बाद इन पौधों को सिंचाई जरूरी होती है तभी जाके तुलसी की बढ़िया उपज होगी।
तुलसी की कटाई का सही समय
यदि हम एक्सपर्ट्स की माने तो तुलसी के पौधों की कटाई से 10 दिन पहले इनकी सिंचाई बंद कर देनी चाहिए. पौधे के बड़े होने पर इसकी कटाई की जाती है. पौधे पर फूल आने लगते हैं तो इनसे मिलने वाले ऑयल की मात्रा कम होने लगती है. ऐसे में इस बात की ध्यान रखें कि इन पौधों की समय से कटाई कर देनी.
यह भी पढ़े: कम लागत में दुगना मुनाफा देगी मुर्गी की यह नस्ल, पालन कर बन जाओगे लखपति, जाने इसकी खासियत
कम लागत में अच्छा मुनाफा

यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे न तो आपको ज़ादा पैसे लगाने की ज़रुरत है न तो काफी बड़े ज़मीन की यदि कोई चाहे तो आराम से केवल 15000 रूपये से इसका बिज़नेस शुरू कर सकता है . जिस तरह देखा जाए तो इस बिज़नेस में आपको पैसे काम मेहनत और चाह दिखानी पड़ेगी तब ही आप इस बिज़नेस में बड़ेऔर आगे बढ़ पाओगे।
तुलसी को बेचने के उपाए
यदि आप चाहे तो आप या तो तुलसी के पौधों को मार्केट में जाकर भी बेच सकते हैं, या फिर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग भी कर सकते हैं ,आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट पर खेती कराती हैं. आप कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए अपना व्यापार शुरू करेंगे तो और भी अच्छा रहेगा. कई लोग बिज़नेस में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करने से हिचकिचाते हैं क्युकी उन्हें दर रेहता है कि उनका सामन बिकेगा या नहीं, पर इस केस में आपको डरने की ज़रूरत नहीं है क्युकी यहाँ पर एजेंसीज आपका सामन खरीदने को तैयार बैठी हुई है क्यूंकि उन्हें अपने दवाियां बनाने के लिए आपके तुलसी की ज़रुरत पड़ेगी ही। तुलसी का पौधा महज 3 महीनों में तैयार हो जाता है. इसकी फसल लगभग 3-4 लाख रुपये तक बिकेगी.