मशहूर क्रिकेटर M.S धोनी के प्रोडक्शन हाउस में बनेगी यह धमाकेदार फिल्म, लीड रोल में नजर आएंगे ये मशहूर सितारे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, बल्लेबाज़ और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी का नाम अब बड़े परदे पर फिर नज़र आने वाला है। वह अब क्रिकेट के साथ साथ अब फिल्मे भी प्रोडूस करते नज़र आएँगे। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने प्रोडक्शन वेंचर में बन रही पहली फिल्म का ऐलान काफी ज़ोर शोर से किया है. इस फिल्म में हमें साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं. धोनी की फिल्म में मशहूर एक्टर हरीश कल्याण और मशहूर अभिनेत्री इवाना लीड रोल में नजर आएंगे जिसको लेकर उनके फैंस बहुत ज्यादा खुश नज़र आ रहे है.
जानिए इस फिल्म के डायरेक्टर के बारे में

फिल्म का डायरेक्शन रमेश थमिलमणि करेंगे जो इनकी पहली डिरेक्टेड फिल्म कहलाएगी. इन्होने इससे पहले म्यूजिक डायरेक्शन में काम किया है.जिनमे ” विटनेस” और ” अहम् ब्रह्मास्मि ” का नाम काफी प्रचलित है। आज फिल्म का नाम रिवील किया गया गया जहा इस फिल्म का नाम Let’s Get Married बताया गया।
Dhoni Entertainment का इतिहास

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी एंटरटेनर कंपनी धोनी एंटरटेनमेंट की शुरुआत 25 जनवरी, 2019 को की थी. उनके इस प्रोडक्शन हाउस ने अब तक तीन शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया है, जिसमें रोर ऑफ द लॉइन जोकि Disney+ Hotstar पर उपलब्ध है , और “बिलेज टु ग्लोरी” जैसी फिल्में शामिल हैं जोकी काफी नामी शार्ट फिल्म्स मानी गई थी। इसके अंदर एक किताब भी लिखी गई थी जिसका नाम “द हिडन हिंदू ” था इससे काफी किताब पाठको ने पढ़ा और और इसकी बखूबी तारीफ की सहारा।