Wednesday, March 22, 2023

मशहूर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर बैकलेस गाउन पहन दिखी खूबसूरत जलपरी, फैन्स के दिलो की धड़कनो में हुई तेजी, बॉलीवुड में मचा रही खलबली

अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) एक अवॉर्ड्स नाइट के लिए बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही है। जाह्नवी ने टाइट गाउन में अपने कातिलाना हुस्न को फ्लॉन्ट किया जिसमे वह जलपरी की तरह नजर आई। जाह्नवी के इस लुक ने फैन्स के दिलो पर राज कर लिया है।

जान्हवी कपूर की तस्वीरों ने मचाया बवाल (Janhvi Kapoor’s pictures created a ruckus)

1 26 1024x576 1

जाह्नवी कपूर ने खूबसूरत लुक के साथ गाउन के बैकलेस हिस्से को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रही हैं। उनकी पीठ उनके घने लंबे बालों से छुप गई है। इस फोटो में आप जाह्नवी कपूर की साइड प्रोफाइल को देख रहे हैं जिसमें उनके सेक्सी एक्सप्रेशन्स दिल में खलबली मचाने वाले हैं। जाह्नवी के जलपरी वाले लुक की यह झलक काफी खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़िए रकुल प्रीत की कातिलाना खूबसूरत हुस्न ने फैन्स की उड़ाई नींद, तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान सोशल मीडिया में मचा बवाल

जान्हवी कपूर जलपरी लुक में आई नजर (Janhvi Kapoor was seen in a mermaid look)

Janhvi Kapoor Pictures

जाह्नवी कपूर का पूरा जलपरी लुक इस तस्वीर में देखने को मिलेंगा। जाह्नवी के गाउन का कलर हो, इसकी फिटिंग हो या फिर इसका सेक्सी नेक, सभी कुछ बहुत सुंदर है। जान्हवी कपूर के गाउन की एक्सटेंडेड स्लीव्स भी काफी खूबसूरत लग रही हैं। ‘मिली’ फिल्म की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस फोटो में अपने कातिलाना फिगर को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।

जान्हवी कपूर ने फैन्स के दिलो में मचाया तूफ़ान (Janhvi Kapoor created a storm in the hearts of fans)

janhvikapoor

जाह्नवी कपूर के इस पोज को देखकर उनके फैन्स के दिलों में तूफान उठने लगा है। इस बात का प्रूफ एक्ट्रेस जान्हवी के कमेन्ट सेक्शन में देखा जा सकता है। जाह्नवी की ये तस्वीर भी बेहद बोल्ड है जिसमें सबका ध्यान उनकी ड्रेस के नेक पर है। जाह्नवी ने अपना एक हाथ अपने सीने पर रखा हुआ है और उससे कहीं न कहीं उनका एक्सपोज्ड क्लीवेज साफ दिखाई दे रहा है। जान्हवी कपूर के खूबसूरत लुक्स ने फेन्स को दीवाना बना दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular