Homeऑटोमोबाइलमहाराजा वाला फील दिला रही Maruti की ये शानदार SUV, तगड़े लुक...

महाराजा वाला फील दिला रही Maruti की ये शानदार SUV, तगड़े लुक के साथ इतनी कम कीमत में शानदार फीचर्स और कही नहीं

महाराजा वाला फील दिला रही Maruti की ये शानदार SUV, तगड़े लुक के साथ इतनी कम कीमत में शानदार फीचर्स और कही नहीं, देश में पिछले कुछ सालों के कार लॉन्च को देखें तो ज्यादातर कारें कॉम्पैक्ट या मिड-साइज एसयूवी ही रही हैं. देश में कई कंपनियां ऐसी हैं जो अब केवल कॉम्पैक्ट या मिड-साइज एसयूवी कारें ही बेच रही हैं।

इस सेगमेंट में देखा जाए तो मारुति हुंडई और टाटा मोटर्स का कब्जा है. वहीं मारुति सुजुकी भी इस सेगेमेंट में तेजी से अपनी बढ़त बनाते दिख रही है. मारुति की नई ब्रेजा फेसलिफ्ट इस सेगमेंट में धूम मचा रही है. फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च होने के बाद जैसे खत्म होती ब्रेजा को एक नई जिंदगी मिल गई है. लोग इस एसयूवी को इसके तगड़े डिजाइन के लिए खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं अपने अपडेटेड फीचर्स के चलते भी ये एसयूवी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।

New Maruti Suzuki Brezza फीचर्स के मामले है बेहद लग्जरी

फीचर्स के लिहाज से देखें तो मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट में की सबसे नए फीचर्स से लैस है. इसमें में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी थी जिसे पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट) और हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया था।

यह भी पढ़े:- Tata की ये काली चिड़िया तोड़ेगी Maruti का गुरुर, लल्लनटॉप लुक धारण कर जल्द सड़को पर उतरेगी Blackbird

महाराजा वाला फील दिला रही Maruti की ये शानदार SUV, तगड़े लुक के साथ इतनी कम कीमत में शानदार फीचर्स और कही नहीं

New Maruti Suzuki Brezza में दमदार शक्तिशाली इंजन के साथ जबरदस्त माइलेज

ब्रेज़ा को पावर देने के लिए 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. यह इंजन 103PS की पॉवर 137Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी इसे मैनुअल ट्रांसमिशन में सीएनजी के साथ भी पेश करती है. माइलेज के मामले में भी ब्रेजा आपको कहीं से भी निराश नहीं करेगी। ब्रेजा के ऑटोमैटिक वेरिएंट की माइलेज 19.8kmpl है, वहीं सीएनजी में यह 25.51km/kg की माइलेज आसानी से दे सकती है।

New Maruti Suzuki Brezza में मिलेंगे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में भी मारुति ने नई ब्रेजा में काफी सुधार किया है. इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

महाराजा वाला फील दिला रही Maruti की ये शानदार SUV, तगड़े लुक के साथ इतनी कम कीमत में शानदार फीचर्स और कही नहीं

यह भी पढ़े:- Mahindra Baaz का आकर्षक डिजाइन देख बड़ी युवाओ में Mahindra की दीवानगी, फीचर्स और लुक में Scorpio को भी पछाड़ा

जानिए New Maruti Suzuki Brezza के वेरिएंट और प्राइस

मारुति ब्रेजा को चार वेरिएंट, LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जा रहा है. इसकी कीमत LXi MT वेरिएंट के लिए 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और ZXi+ AT वेरिएंट के लिए 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ब्रेजा का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, रेनॉल्ट काईगर और निसान मैग्नाइट से है।

RELATED ARTICLES