Cheapest Car: 5 लाख से कम में घर ले आए Maruti की ये 3 सस्ती कार, दमदार 34KM माइलेज के साथ मिडिल क्लास के लिए बढ़िया ऑप्शन

maruti Cheapest Car

Cheapest Car: 5 लाख से कम में घर ले आए Maruti की ये 3 सस्ती कार, दमदार 34KM माइलेज के साथ मिडिल क्लास के लिए बढ़िया ऑप्शन अगर आपका कार खरीदने का प्लान है लेकिन बजट कम है तो ऐसे में आज हम आपको भारत में बिकने वालीं 3 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 5 लाख रुपये से भी कम है। ऐसे में जिन लोगों की सालाना कमाई 5 लाख रुपये तक है और उन्होंने कुछ पैसे कार खरीदने के वास्ते बचा रखे हैं, तो उनके लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी की 3 कारें हैं, जो कि फीचर्स के मामले में ठीक-ठाक, लेकिन माइलेज के मामले में जबरदस्त हैं। आइये जानते है इन कारो की डिटेल…

यह भी पढ़े :- यहां से सिर्फ 1 लाख में खरीदें Maruti WagonR, बॉक्सी लुक डिज़ाइन के साथ जाने क्या है ऑफर

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10)

image 360

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बीते साल ऑल्टो के10 लॉन्च की थी, जिसमें बेहतर इंजन और पावर के साथ ही काफी सारी नई खूबियां दिखीं। मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपये है। इस किफायती फैमिली हैचबैक की माइलेज 24.9 Kmpl तक की है। ऑल्टो के10 में कुछ और पैसे लगाएंगे तो इसका सीएनजी मॉडल भी मिल जाएगा और इसकी माइलेज और ज्यादा है।

यह भी पढ़े :- Royal Enfield Classic 350 मात्र 60 हजार रुपये में खरीदने का गंवाया मौका तो पड़ेगा पछताना, जानिए इन सस्ती डील्स की कंप्लीट डिटेल

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)

image 359

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) भी एंट्री लेवल हैचबैक में से है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में अच्छी है। मस्कुलर लुक वाली इस 5 सीटर फैमिली कार की एक्स शोरूम प्राइस 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है। एस-प्रेसो की माइलेज 25.3 Kmpl तक की है। मारुति सुजुकी ने इस कार को पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में पेश किया है। सीएनजी के साथ, एस-प्रेसो का माइलेज 32KM से भी ज्यादा होता है।

मारुति सुजुकी टूर एच1 (Maruti Suzuki Tour H1)

image 358

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ऑल्टो के10 हैचबैक पर बेस्ड इस कॉमर्शियल कार के दो वेरिएंट हैं। मारुति टूर एच1 (Maruti Suzuki Tour H1) के 1 लीटर 5 एमटी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,80,500 रुपये से शुरू होती है। पेट्रोल इंजन वाली इस कार की माइलेज 24.60 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। लुक और फीचर्स के मामले में भी यह कार अच्छी है। सीएनजी के साथ, मारुति टूर एच1 का माइलेज 34KM से भी ज्यादा होता है।