Maruti XL6 का भरता बना देगी Toyota की मिनी Innova, लक्ज़री लुक के साथ क्वालिटी फीचर्स, देखे कीमत और माइलेज

By Rohit Devde

Updated on:

Follow Us

Maruti XL6 का भरता बना देगी Toyota की मिनी Innova, लक्ज़री लुक के साथ क्वालिटी फीचर्स, देखे कीमत और माइलेज ऑटोसेक्टर में धूम देखने को मिल रही है साथ में 7 सीटर कारो क्रेज़ भी बढ़ रहा है ऐसे में टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी नई 7 सीटर कार Toyota Rumion को कुछ समय पहले ही लॉन्च कर दिया है।यह अपने दमदार माइलेज और फीचर्स के लिए अच्छी खासी पसंद की जा रही है. इसमें भरपूर स्पेस और पावरफुल इंजन भी मौजूद है यह मारुती सुजुकी की अर्टिगा के मार्केट में परखच्चे उड़ा रही है. तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- Maruti का धंधा मंदा कर देगा Tata Nano का चार्मिंग लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेगी 300km की रेंज, देखे कीमत

New Toyota Rumion का दमदार इंजन और शानदार माइलेज

image 2463

इंजन की बात करे तो Toyota Rumion में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो की 103bhp की पावर और 137 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। और इस के साथ पांच -स्पीड मैनुअल और चार -स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह 20.51 kmpl और सीएनजी में 26.11 km/kg का शानदार माइलेज देती है.

यह भी पढ़े- Tata Punch पर पहाड़ बनके टूटेगा Alto 800 का लक्ज़री लुक, दमदार इंजन और स्टेंडर्ड फीचर्स बनाएंगे सबको दीवाना

New Toyota Rumion के क्वालिटी फीचर्स

image 2464

Toyota Rumion के फीचर्स का देखे तो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक एसी, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, आइसोफिक्स एंकरेज, ऑटोमैटिक हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, एयरबैग, लेदर-कवर स्टीयरिंग व्हील और रियर पार्किंग सेंसर जैसे झन्नाट फीचर्स शामिल है.

New Toyota Rumion की कीमत

कीमत की बात करे तो Toyota Rumion कई वेरिएंट और कलर विकल्प के साथ आती है और इसकी कीमत 10.29 लाख रु एक्स शोरूम से शुरू होकर 13.68 लाख रु एक्स शोरूम तक होती है और बाजार में टोयोटा रुमियन का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और मारुति सुजुकी एक्सएल6 से होगा।