Maruti Swift new features : media reports के हिसाब से नई स्विफ्ट को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है, जैसा कि हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Grand Vitara में देखा गया है। Maruti Swift, एक डैम नए अवतार में आ रही। जो की पेट्रोल पर भी देगी 40KM का माइलेज।
मजबूत हाइब्रिड के साथ आई मारुति स्विफ्ट : नई generation की suzuki swift टेस्टिंग फेज में है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। जिससे पता चलता है कि हैचबैक को स्टाइल, फीचर्स और पावरट्रेन के मामले में अपग्रेड किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नई स्विफ्ट को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है, जैसा कि हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में देखा गया है।

यह भी पढ़े :- TATA Punch रही टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाले कारो में दूसरे नंबर पर देखिये कीमत और फीचर्स
कब लॉन्च होगी मारुति सुजुकी स्विफ्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 तक मारुति सुजुकी स्विफ्ट में Toyota की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ नया 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इस अपडेट के साथ, स्विफ्ट देश में सबसे अधिक fuel efficient कार बन जाएगी। रिपोर्ट्स में आगे कहा जा रहा है कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन (Strong Hybrid Powertrain) वाली स्विफ्ट हैचबैक लगभग 35-40kmpl (ARAI सर्टिफाइड) का माइलेज दे सकती है। इसका कोडनेम YED बताया जा रहा है।
मौजूदा मारुति स्विफ्ट के फीचर्स
मौजूदा मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन Manual और AMT, दोनों गियरबॉक्स (gearbox) के साथ आता है। यह इंजन 23.76 किमी प्रति लीटर की फ्यूल Efficiency देता है। स्विफ्ट का नया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन अपकमिंग CAFÉ II (Corporate Average Fuel Economy) स्टैंडर्ड्स के अनुकूल होगा। रिपोर्ट्स के अुसार, 2024 मारुति स्विफ्ट के टॉप वेरिएंट में टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक दी जा सकती है।
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि हैचबैक के निचला वेरिएंट में पुराने 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आता रहेगा, जो 90bhp पावर जनरेट करता है। यह सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि नई मारुति स्विफ्ट 2024 ज्यादा अंगुलर स्टांस (Angular Stance) के साथ आएगी, जो Revised Heartect Platform पर बेस्ड होगी।
नई मारुति स्विफ्ट की कीमत
क्योकि इसमें महत्वपूर्ण कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड किये जा रहे है तथा नए स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ लाया जा रहा है तो 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत निश्चित रूप से बढ़ जाएगी। हैचबैक के हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत इसके नॉन-हाइब्रिड वर्जन की तुलना में लगभग 1.50 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाली All-New Swift, 2024 की शुरुआत में (यानी जनवरी-मार्च) में लॉन्च हो सकती है। नए अवतार में आ रही Maruti Swift, पेट्रोल पर भी देगी 40KM का माइलेज।