Tata Tiago: Maruti Swift के लिए मुसीबत बनी Tata की यह सस्ती कार, कम कीमत में मिल रहे जबरदस्त फीचर्स, खरीदने के लिए दौड़ पड़े लोग. टाटा कंपनी ने देश के कार बाजर में अपनी सबसे सस्ती और बेहतरीन कार Tata Tiago को अपने ग्राहकों के लिए 5.60 लाख रुपये से 8.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)कीमत के साथ बाजार में उतारा है जो, Maruti Swift को टक्कर दे रही है. हालांकि, बिक्री के मामले में स्विफ्ट बहुत आगे है, बता दे की पिछले महीने जून 2023 में यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Swift रही है, जबकि सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में टाटा टियागो 17वें नंबर पर है. लेकिन, जून 2023 में सालाना आधार पर बिक्री बढ़ोतरी दर के मामले में Tiago नेMaruti Swift को पछाड़ दिया है. आइये जानते है इनके पिछले ग्रोथ बिक्री और टाटा टिआगो के फीचर्स के बारे में। ….
जाने पिछले महीने इन धाकड़ करो की बिक्री के आकड़े

आपको जानकारी के लिए बता दे की बीते महीने यानी जून 2023 में Maruti Swift की कुल 15,955 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले साल जून 2022 की तुलना में 16,213 यूनिट्स के मुकाबले करीब 2 प्रतिशत कम हैं. वहीं, दूसरी ओर अगर हम Tata Tiago की बिक्री की बात करे तो पिछले महीने जून 2023 में यह 8,135 यूनिट्स बिकी हैं, जो जून 2022 में बिकी इसकी 5,310 यूनिट्स की तुलना में 53 प्रतिशत ज्यादा है. ऐसे में टिआगो मारुती के लिए मुसीबत बनकर उभर रही है।
Maruti Swift के लिए मुसीबत बनी Tata की यह सस्ती कार, कम कीमत में मिल रहे जबरदस्त फीचर्स, खरीदने के लिए दौड़ पड़े लोग
Tata Tiago का धाकड़ इंजन

यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86Ps का पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होता है। जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. इसकी कीमत 5.60 लाख रुपये से 8.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है,इसमें 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, साथ ही इंजन के साथ CNG का भी ऑप्शन मिलता है, सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स ही आता है. जो इस कार को और भी मजबूत बनाता है।
Tata Tiago के फीचर्स और कलर वेरिएंट

फीचर्स की बात करें तो नए Tata Tiago XT(O) वेरिएंट में व्हील कवर, ओआरवीएम पर एलईडी इंडिकेटर, एसी, इंफोटेनमेंट सिस्टम के चारों ओर पियानो ब्लैक फिनिश, फॉलो-मी-होम हेडलैंप Speed-dependent auto door lock, पंचर रिपेयर किट, चार स्पीकर, फ्रंट और रियर पावर विंडो, और electrically adjustable और ORVM जैसे फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही यह कार 5 कलर ऑप्शन के साथ बाजर में पेश की गयी है।