Sunday, June 4, 2023
Homeऑटोमोबाइलमार्केट में अपना दबदबा ज़माने आ रही Maruti Swift वो भी स्पोर्टी...

मार्केट में अपना दबदबा ज़माने आ रही Maruti Swift वो भी स्पोर्टी लुक के साथ, माइलेज के मामले कोई नहीं टक्कर में तो फीचर्स भी होंगे तगड़े

मार्केट में अपना दबदबा ज़माने आ रही Maruti Swift वो भी स्पोर्टी लुक के साथ, माइलेज के मामले कोई नहीं टक्कर में तो फीचर्स भी होंगे तगड़े, कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी की भारत में सबसे ज्यादा कारे पसंद की जाती है। मारुति सुजुकी कारों की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है मारुति कंपनी जल्द ही अपनी शानदार कार Swift को स्पोर्टी अवतार में भारतीय बाजार में उतार सकती है। नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट सबकी पहली पसंद बनी हुई है।

नई Maruti Suzuki Swift आएंगे शानदार डिजाइन में

मारुति सुजुकी Swift स्पोर्ट कार के लुक और डिजाइन की बात करें मारुती सुजुकी swift देखने में काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी डिजाइन के साथ ही प्रीमियम बॉडी, एक्सटीरियर-इंटीरियर और शानदार कलर ऑप्शंस के देखने को मिल जाती है। Maruti Suzuki Swift में LED DRLs, पतले हेडलैंप्स, ब्लैक आउट ग्रिल्स, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील के साथ-साथ स्विफ्ट स्पोर्ट के इंटीरियर में काफी चीजें लेदर देखने को मिल सकता है।

maxresdefault 2023 02 04T144856.851

यह भी पढ़े:- Mahindra Thar का नया मॉडल मैदान में उतरा Maruti Suzuki की Jimny को धोबी पछाड़ देने, शानदार लुक से फिर होगा सड़को पर तांडव

टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल-इंजन के साथ मार्केट में उतरेगी Maruti Suzuki Swift

इंजन की बात करे तो Maruti Suzuki Swift में 1.4 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल-इंजन के साथ ही इस कार को 48V माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 128 bhp की पावर और 235 nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

maxresdefault 2023 02 04T144751.835

यह भी पढ़े:- Maruti Suzuki की प्रीमियम कार XL6 ने किया महिंद्रा Bolero का मार्केट डाउन, शानदार माइलेज और तगड़े फीचर्स से बनी ग्राहकों की पहली पसंद

मारुति सुजुकी Swift कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकता है। मारुती Swift केवल 9.1 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ देखने को मिल जाती है।

नई Maruti Suzuki Swift में आएंगे भरपूर नए फीचर्स

maxresdefault 2023 02 04T145145.961

नई Maruti Suzuki Swift में नए एलईडी तत्वों के साथ स्लीक हेडलैंप, पूरी तरह से नया फ्रंट ग्रिल, व्यापक और कम हवा के सेवन के साथ अपडेटेड बंपर की सुविधा देखने को मिल सकती है। इसे HEARTECT प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जा सकता है। Maruti Swift में फॉग लैंप असेंबली में नए सी-शेप्ड एयर स्प्लिटर होंगे. इसके कुछ अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स में बड़े, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, नए बॉडी पैनल, ब्लैक-आउट पिलर, रूफ माउंटेड स्पॉइलर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है।

RELATED ARTICLES