7 सीटर सेगमेंट में गोते लगायेगी न्यू Maruti Suzuki XL7, देखे लग्जरी फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

7 सीटर सेगमेंट में गोते लगायेगी न्यू Maruti Suzuki XL7, देखे लग्जरी फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन, अगर आप साल 2024 में एक नई 7 सीटर कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए मारुति की XL7 एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह कार ना सिर्फ कीमत और फीचर्स के मामले में किफायती है बल्कि माइलेज और इंजन के मामले में भी टोयोटा इनोवा से बेहतर है.

यह भी पढ़े : – पापा की परियों को मन ललचाने जल्द दस्तक देंगा न्यू Vivo Y78m स्मार्टफोन, देखे रॉयल फीचर्स के साथ लक्जरी कैमरा…

Maruti Suzuki XL7 के लग्जरी फीचर्स

मारुति की MPV सेगमेंट में आने वाली इस कार में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें यूज़र-फ्रेंडली इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, ABS with EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

यह भी पढ़े : – Viral Video: बुजुर्ग जोड़े का ये अनोखा गाना सुन दंग रह गए लोग, देखे वायरल वीडियो…

Maruti Suzuki XL7 का पॉवरफुल इंजन

इस मारुति कार की इंजन क्षमता की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर का दमदार K15B इंजन इस्तेमाल किया है. इस इंजन क्षमता के साथ यह मारुति MPV सेगमेंट की कार बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है. इस मारुति कार में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स देखने को मिलते हैं. साथ ही इस कार में माइलेज क्षमता भी काफी बेहतर बताई जा रही है.

Maruti Suzuki XL7 की कीमत

मारुति ने इस कार को अलग-अलग वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इस फुल फीचर्ड मारुति कार को 11.61 लाख रुपये की शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं, मारुति XL7 के टॉप वेरिएंट की कीमत 14.75 लाख रुपये तक जाती है. यह मारुति MPV सेगमेंट की कार टोयोटा इनोवा को टक्कर देती है.