Maruti Suzuki: Maruti Suzuki 2023 में भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार, Auto Expo में पेश करेगी 2 नयी टॉप की SUV, Suzuki का जलवा बरकरार रहेगा, ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) की उलटी गिनती अब शुरू हो गई है। हालांकि कई बड़ी ऑटो कंपनियां इस बार हिस्सा नहीं ले रही हैं, ऐसे में ऑटो एक्सपो की चमक कुछ फीकी पड़ सकती है। इसका पता तो आने वाले समय में चल जाएगा।
ऑटो एक्सपो से ठीक पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घोषणा कर दी है, वह एक्सपो में एक Electric Concept SUV और दो all-new SUVs का ग्लोबल प्रीमियर करेगी। मारुति सुजुकी की इस घोषणा के बाद ऑटो सेक्टर में हलचल पैदा हो गई है और अब सभी को इंतजार है इन नए मॉडल्स का।
यह भी पढ़े:- india की सबसे लोकप्रिय गाड़ी Maruti Eeco, 7 सीटर वेरिएंट के साथ छुड़ाएगी Bolero और Ertiga पसीने

मारुती की 16 कारो से सजेगा Auto Expo (Auto Expo will be decorated with 16 Maruti cars)
मारुति सुजुकी एक्सपो में 16 वाहनों की एक सीरीज प्रदर्शित करेगी, जिसमें एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी, दो नई एसयूवी, WagonR Flex Fuel,Grand Vitara, XL6, Ciaz, Ertiga, Brezza, Baleno और Swift समेत जैसे मौजूदा मॉडल भी होंगे। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, हिसाशी टेकूची ने कहा कि चार दशकों से अधिक समय से वाहन निर्माता कंपनी इस अपने ग्राहको के लिए कुछ नया लेकर आ रही है। जो लोगों के जरूरत के हिसाब से काफी बेहतरीन है। हमें विश्वास है कि हमारी सभी नई एसयूवी, फ्यूचरिस्टिक अवधारणा ईवी, हाइब्रिड, फ्लेक्स-फ्यूल प्रोटोटाइप जैसे मॉडल लोगों को काफी पसंद आएंगे।

Maruti Suzuki का जलवा बरकरार रहेगा (Maruti Suzuki’s charm will remain intact)
मारुति सुजुकी के अनुसार, उनका पवेलियन 4 जोन में होगा, जिसमें सस्टेनेबिलिटी जोन, टेक्नोलॉजी जोन, इनोवेशन जोन और एडवेंचर जोन शामिल होंगे। इन सभी जोन में कंपनी उनके कैटेगरी के अनुसार वाहनों को पेश किए जाएंगे। कंपनी को उम्मीद है कि नए मौजूदा और नए प्रोडक्ट्स ग्राहकों काफी पसंद आएंगे। तो अगर आप भी मारुति सुजुकी की नई कार का इंतजार कर रहे हैं, तो ऑटो एक्सपो 2023 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। जिसमे आपको मारुती सुजुकी के कई सारे नए मॉडल्स दिखाई देंगे। अगर आपको भी नयी कार लेना है तो Auto Expo 2023 देखना बिलकुल भी न भूले।