Maruti Suzuki की Swift अब नए अवतार में, शानदार स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स, ADAS तकनीक से है लैस

0
209
Maruti Suzuki की Swift अब नए अवतार में, शानदार स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स, ADAS तकनीक से है लैस

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने टोक्यो में चल रहे ऑटो मोटर शो 2023 में फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट को अनवील किया है। मारुति सुजुकी अगले साल नई स्विफ्ट को इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी। नई स्विफ्ट के एक्सटीरियर के मुकाबले इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। आइये जानते है कंपनी ने कार को अपग्रेड कर क्या नए बदलाव किये हैं।

एक्सटीरियर डिजाइन

कंपनी ने कार के पुराने लुक को बरकरार रखते हुए कुछ ख़ास बदलाव किए है। फ्रंट में प्रोजेक्टर सेटअप के साथ शार्प दिखने वाले हेडलैम्प दिए गए हैं, इनमें इनबिल्ट एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप मिलता है। दोनों हेडलैंप के बीच डिजाइन की गई हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ब्लैक ग्रिल दी गई है, जिस पर डार्क क्रोम फिनिश है। इसमें डुअल टोन अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री मोदी का चित्रकूट दौरा कल,अरविंद भाई मफतलाल को देंगे श्रद्धांजलि, जगद्गुरु रामभद्राचार्य से करेंगे मुलाकात

इंटीरियर डिजाइन

नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट का इंटीरियर भी काफी बेहतरीन डिज़ाइन किया गया है। इसमें ब्लैक और व्हाइट डुअल-टोन थीम के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा साथ ही इसमें 9.0-इंच के फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्लीक एसी वेंट और नीचे HVAC कंट्रोल मिलता है। अन्य फीचर्स में वायरलेस एप्पल कार प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड नियंत्रण, कनेक्टेड कार तकनीक और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की साथ कई सरे स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।

SWIFT 1

फीचर्स

नई स्विफ्ट में कई ADAS फीचर्स जैसे अडेप्टिव हाई बीम सिस्टम, डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम,वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और कोलिजन शमन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें आपको 6- एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा की सुविधा मिलेगी। न्यू जनरेशन स्विफ्ट लेवल 2 ADAS तकनीक से लैस है।

ये भी पढ़े – मध्य प्रदेश में 10 हजार सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा प्रत्याशी, 4 लोग गिनने में लगे, जानिए क्या रही सिक्के लाने की वजह

परफॉर्मेंस

मारुति सुजुकी स्विफ्ट को केवल शोकेस किया है और इसकी ज्यादा डीटेल्स अभी सामने नहीं आयी है अनुमानित इसमें 1.2-लीटर के 4-सिलेंडर, जो 89 bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा CNG और हाइब्रिड का ऑप्शन भी भारत में मिल सकता है। कार का माइलेज पहले से कहीं ज्यादा माना जा रहा है कार पेट्रोल इंजन के साथ 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच का माइलेज दे सकती है।

SWIFT 2 1

कीमत

नई स्विफ्ट को ग्लोबल मार्केट में 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल की कीमत 5.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, इससे अनुमान लगाया जाए तो अपग्रेडेड नई स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।