Wednesday, March 22, 2023

Maruti Suzuki की बेहद जबरदस्त माइलेज वाली धांसू कार से हटाया पर्दा लाजवाब फीचर्स के साथ जाने कीमत

Maruti Suzuki ने कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में लांच हो गई है। मारुती सुजुकी की गाड़ियों को बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। मारुती सुजुकी Grand Vitara शानदार कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। Maruti Suzuki अपनी नई Grand Vitara CNG अवतार में जल्द ही मार्केट में उतारने जा रही है। Maruti Grand Vitara कार में जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेंगे। Maruti Suzuki की बेहद जबरदस्त माइलेज वाली धांसू कार से हटाया पर्दा लाजवाब फीचर्स के साथ जाने कीमत।

मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा CNG वेरियंट में लांच (Maruti Suzuki Grand Vitara CNG variant launched)

maruti grand vitara sep 2022 sales first month 1200x900 1

Maruti Suzuki की ओर से Grand Vitara को सीएनजी के साथ दिसंबर 2022 में ही लांच किया जा सकता है। देशभर में नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाने वाली प्रीमियम हैचबैक बलेनो और छह सीटर एमपीवी एक्सएल6 को भी कंपनी की ओर से हाल में ही सीएनजी के साथ लाया गया है। मारुती ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) नेक्सा डीलरशिप की तीसरा ऐसा उत्पाद हो जाएगा जो कंपनी से सीएनजी फिटिंग के साथ मार्केट में पेश करने जा रही है।

ये भी पढ़िए Tata Tigor के नए तगड़े वेरियंट ने उड़ाया गर्दा, बेहद लाजवाब फीचर्स और एकदम धाकड़ माइलेज के साथ जाने कीमत

मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड इंजन (Maruti Suzuki Grand Vitara Hybrid Engine)

Suzuki Grand Vitara 24

मारुती सुजुकी कंपनी की ओर से Grand Vitara CNG कार के साथ 1.5 लीटर का K15C माइल्ड हाइब्रिड इंजन देखने को मिलता है। मारुती Grand Vitara एसयूवी को 88 bhp और 98.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क देखने को मिलता है। Grand Vitara सीएनजी मोड में चलाने पर 15 हॉर्स पावर और 38 न्यूटन मीटर कम ताकत देखने को मिल सकती है।

ग्रैंड विटारा की कीमत (grand vitara price

1416913 vitara 1 1

मारुती Grand Vitara कार के इंजन को पांच गियर वाले मैनुअल ट्रांसमिशन सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकती है। मारुती सुजुकी कंपनी ने तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है। मारुती Grand Vitara CNG कार को पैट्रोल वैरिएंट के मुकाबले करीब 80 हजार रुपए महंगी हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular