Maruti Suzuki की 87,599 यूनिट्स को कंपनी ने किया रिकॉल, स्टीयरिंग टाई रॉड में बताई प्रॉब्लम.Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता और विक्रेता मानी जाती है उन्होंने अपने 87,599 यूनिट्स को वापस मंगाया है, इसमें S-Presso और Eeco मॉडल की गाड़िया शामिल है। Maruti Suzuki ने बताया कि इन वाहनों के स्टीयरिंग टाई रॉड में कुछ दिक्कतों के कारन उनको चेक तथा बदला जाएगा। Maruti Suzuki द्वारा वापस मंगाए गये इन वाहनों का उत्पादन 5 जुलाई 2021 से 15 फरवरी 2023 के बीच किया गया है। यह रिकॉल 24 जुलाई से प्रभाव में आई जब कंपनी ने इसके ऊपर ठोस कदम उठाए । कंपनी के डीलर्स प्रभावित ग्राहकों को जल्द ही संपर्क करना शुरू कर सकते हैं , परन्तु यह कंपनी की प्रतिष्ठा को खराब कर सकती है।
ग्राहकों के लिए जाँच और बदलाव मुफ्त

कंपनी ने बताया कि, “ऐसा शक है कि इन वाहनों में उपयोग किये गये स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में खराबी हो सकती है, जो कि बहुत ही रेयर केस में, टूट सकता है और वाहन की स्थिरता तथा हैंडलिंग को खराब कर सकता है जोकि ग्राहकों की ज़िन्दगी के लिए खतरा बन सकता है ।” मारुति सुजुकी ने आगे कहा कि, “प्रभावित हुए ग्राहकों को मारुति सुजुकी के आधिकारिक डीलर वर्कशॉप की तरफ से, मुफ्त में, खराब हिस्से की जांच व बदलने के लिए संपर्क किया जाएगा।” प्रभावित ग्राहक खुद भी वर्कशॉप से संपर्क कर सकते हैं। यह अच्छा है की कम से कम Maruti Suzuki अपने ग्राहकों के हित्त में सोच रही है। कंपनी को पर इस बात को धयान में रखना होगा की ये गलती वापस दुबारा न हो।
कंपनी का सबसे बड़ा रिकॉल

यह कंपनी का इन दिनों का सबसे बड़ा रिकॉल है इससे पहले सितंबर 2021 में, Maruti Suzuki ने कई मॉडल्स जैसे Ciaz ,Vitara Brezza तथा XL6 के पेट्रोल ट्रिम के 1,81,754 यूनिट वापस मंगाए थे और इसका कारण खराब मोटर जनरेटर यूनिट था जिस कारण से कंपनी को काफी नुक्सान का सामना करना पड़ा था।
2020 व 2019 के रिकॉल

Maruti Suzuki ने जुलाई 2020 में WagonR व Baleno मॉडल्स के 1,34,885 यूनिट वापस मंगाए थे और इसका कारण खराब फ्यूल पंप की जांच करना व ठीक करना था। इसी प्रकार से इन्होने , दिसंबर 2019 में कंपनी ने 63,494 पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल के यूनिट्स को वापस रिकॉल किया था। Maruti Suzuki के रिकॉल से प्रभावित हुए वाहनों की बात करें तो S-Presso, कंपनी की एंट्री लेवल वाहन है जो कि 110 -लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। Maruti Suzuki इसे अपने वर्त्तमान में Maruti Suzuki Arena शोरूम के द्वारा विक्रय कर रही है.
यह भी पढ़े: Toyota ने लांच अपनी किफायती 7 सीटर कार, आकर्षक लुक और लुभावने फीचर्स से करेगी Ertiga के पेच ढीले
भारत की सबसे सस्ती MPV (मल्टी पर्पस व्हीकल)
Maruti Suzuki द्वारा बेचे जाने वाली Maruti Eeco ,देश की सबसे सस्ती एमपीवी(मल्टी पर्पस व्हीकल) मानी जाती है। कंपनी औसतन इस वाहन के 10,000 से भी अधिक यूनिट्स प्रतिमाह विक्रय करती है, जिस हम अच्छे खासे आकड़े मान सकते है । Maruti Suzuki के लिए यह साल काफी थकाव भरा रहा है जबसे इन्होंने Jimny, Invicto और Fronx जैसी वाहनों को लांच किया था।