Maruti Suzuki Fronx 2023 को मिल चुकी है 5500 से ज्यादा बुकिंग, लुक और फीचर्स में Baleno से लेकर Creta तक सबको छोड़ा पीछे Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी ऑल न्यू क्रॉसओवर Fronx को अनवील किया था। अनवीलिंग के साथ ही निर्माता ने इसके लिए बुकिंग करना शुरू कर दिया था। इसके लिए बुकिंग टोकन अमाउंट 11,000 रुपए का रखा गया है। मारुति सुजुकी का कहना है कि अप्रैल 2023 में लॉन्च होने से पहले Fronx को अब तक 5,500 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं।
Maruti Suzuki Fronx 2023 को मिल चुकी है 5500 से ज्यादा बुकिंग, लुक और फीचर्स में Baleno से लेकर Creta तक सबको छोड़ा पीछे

डिज़ाइन और इंटीरियर Design And Interior
यह भी पढ़े : मिडिल क्लास बजट में घर ले जाये माइलेज की रानी Bajaj CT 110X मात्र 8 हजार रूपये में, लुक और फीचर्स देख आप के…
बता दें कि मारुति Fronx 9 कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी, जिसमें 6 सिंगल-टोन और 3 डुअल –टोन कलर ऑप्शन शामिल होंगे। वही इसकी डिज़ाइनिंग को लेकर कहा जा रहा है कि इसके फ्रंट में नई NEXWave ग्रिल, ऑटोमेटिक हैडलैंप के साथ LED DRls दिए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसे ऑल ब्लैक थीम पर डिज़ाइन किया गया है। जबकि इसकी फीचर लिस्ट में 3-स्टीयरिंग व्हील्, 9 इंच की स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा शामिल है।
Maruti Suzuki Fronx 2023 को मिल चुकी है 5500 से ज्यादा बुकिंग, लुक और फीचर्स में Baleno से लेकर Creta तक सबको छोड़ा पीछे

मिल चुकी है 5500 से ज्यादा बुकिंग Fronx 2023
Maruti Suzuki Fronx 2023 को मिल चुकी है 5500 से ज्यादा बुकिंग, लुक और फीचर्स में Baleno से लेकर Creta तक सबको छोड़ा पीछे Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी ऑल न्यू क्रॉसओवर Fronx को अनवील किया था। अनवीलिंग के साथ ही निर्माता ने इसके लिए बुकिंग करना शुरू कर दिया था। इसके लिए बुकिंग टोकन अमाउंट 11,000 रुपए का रखा गया है। मारुति ने फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नही की है, लेकन ऐसा अनुमान है कि इसे 8 से11 लाख रुपए के बीच की कीमत पर पेश किया जा सकता है।