Thursday, October 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलMaruti Suzuki Brezza के आगे Creta और Scorpio ने भी टेके घुटने,...

Maruti Suzuki Brezza के आगे Creta और Scorpio ने भी टेके घुटने, शानदार लुक के साथ बिक्री में 140% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज

Maruti Suzuki Brezza के आगे Creta और Scorpio ने भी टेके घुटने, शानदार लुक के साथ बिक्री में 140% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज। इंडिया के ऑटो मार्केट में SUV खरीदने का ट्रेंड बढ़ रहा है. ऑटो मार्केट में Hyundai Creta, Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Tata Punch, Mahindra Scorpio जैसी कई SUV बहुत पॉपुलर हैं.

वैसे तो जून 2023 के दौरान Hyundai Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही लेकिन बिक्री में बढ़ोतरी के आधार पर देखें तो Maruti Brezza ने कमाल का प्रदर्शन किया है. मारुती सुजुकी ब्रेज़ा की सालाना आधार पर बढ़ी बिक्री दर के मामले में क्रेटा, नेक्सन, पंच और महिंद्रा स्कार्पियो सहित सबको पछाड़ दिया. आइये आगे जानते है जून 2023 में बिकने वाली इन पॉपुलर SUV की डिटेल।

ब्रेजा की बिक्री में 140% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज

Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी ब्रेजा की बिक्री में 140% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साल 2022 के जून महीने में ब्रेजा की 4,404 यूनिट्स बिकी थीं जबकि जून 2023 में इसकी 10,578 10,990  बिकी हैं. इस तरह से इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 140% की बढ़ोतरी हुई है. सालाना आधार पर बढ़ोतरी के मामले में इसने सभी SUV को पछाड़ दिया. 

यह भी पढ़े:- Hyundai की सबसे पॉपुलर एसयूवी Creta EV जल्द बिखेरेगी अपना जलवा, शानदार रेंज और तगड़े लुक के साथ Nexon EV की उल्टी गिनती शुरू

जून 2023 में बिकने वाली पॉपुलर SUV

Hyundai Creta

जून 2023 में Hyundai Creta की 14,447 यूनिट्स बिकी हैं, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 5% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, Tata Nexon की बिक्री 13,827 यूनिट्स की हुई लेकिन इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 3% की गिरावट दर्ज की गई है.

टाटा पंच की बिक्री

image 1128

इनके बाद हुंडई वेन्यू की 11,606 यूनिट्स बिकी हैं, इसकी बिक्री में 12% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. टाटा पंच की बिक्री (जून 2023 में 10,990 यूनिट्स) में सालाना आधार पर 6% की बढ़ोतरी हुई.

यह भी पढ़े:- Maruti की 5.51 लाख कीमत और 34 माइलेज वाली इस कार ने रचा इतिहास, इसके आगे Nexon और Creta भी पड़ी फीकी

स्कॉर्पियो की बिक्री में 109% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज

mahindra scorpio

महिंद्रा स्कार्पियो की बिक्री में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है लेकिन फिर भी यह ब्रेजा से पीछे ही रही. स्कॉर्पियो की बिक्री में 109% की बढ़ोतरी हुई है. जून 2023 में स्कॉर्पियो की 4,131 यूनिट्स बिक्री थी जबकि जून 2023 में 8,648 यूनिट्स बिकी हैं. 

Maruti Suzuki Brezza में मिलता है दमदार इंजन

Brezza

मारुती ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पेट्रोल पर 101PS/136Nm आउटपुट जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन आता है लेकिन CNG वेरिएंट्स में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. ब्रेजा का CNG पर पावर आउटपुट 88PS/121.5Nm है, जो रेगुलर मॉडल से कम है.

RELATED ARTICLES