Maruti ने रचा सड़यंत्र Alto 800 को बंद कर पेश की अपनी डैशिंग लुक कार, जाने पॉवरफुल इंजन और कीमत…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Maruti Suzuki Alto Tour H1: Maruti ने रचा सड़यंत्र Alto 800 को बंद कर पेश की अपनी डैशिंग लुक कार, जाने पॉवरफुल इंजन और कीमत…मारुती मोटर्स अपनी दमदार इंजन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है जिसने अपने ग्राहकों के लिए अपनी एक लोकप्रिय कार को अपडेट कर Alto Tour H1 के रूप में मार्केट में पेश किया है, आईये जाने इसके इंजन और फीचर्स के बारे में…

Maruti Suzuki Alto Tour H1 में मिलते है शानदार फीचर्स

Maruti Suzuki Alto Tour H1 में मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारे में बात की जाए तो आपको इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल एयरबैग, प्री-टेन्शनर, फोर्स लिमिटेड के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड लिमिट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते है।

यह भी पढ़े :- Tata Nexon के चिथड़े उड़ाने जल्द आ रही Toyota की कंटाप लुक कार, जाने स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ में मजबूत इंजन…

Maruti Suzuki Alto Tour H1 में मिलता है पॉवरफुल इंजन

Maruti Suzuki Alto Tour H1 में मिलने वाले मजबूत इंजन के बारे में बात की जाए तो आपको इस कार में पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प कंपनी ने दिए है वही ये कार में 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और डुअल VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की पेट्रोल में 66 बीएचपी का अधिकतम पावर और 89 न्यूटन मीटर का अधिकतम पावर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और वही CNG में यह इंजन 56 बीएचपी का पावर और 82 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

यह भी पढ़े :- Desi jugaad: शख्स ने अनूठे जुगाड़ से कर लिया पानी के मोटर्स पम्प का अद्बुद्ध अविष्कार, देखे वायरल वीडियो…

Maruti Suzuki Alto Tour H1 में मिलता है शानदार माइलेज

Maruti Suzuki Alto Tour H1 में मिलने वाले शानदार माइलेज के बारे में बात की जाए तो आपको इस कार में पेट्रोल में 22.05 km/pl का माइलेज और CNG में 34.46 km/Kg का माइलेज आराम से मिल जाता है।

Maruti ने रचा सड़यंत्र Alto 800 को बंद कर पेश की अपनी डैशिंग लुक कार, जाने पॉवरफुल इंजन और कीमत…

Maruti Suzuki Alto Tour H1 कीमत

Maruti Suzuki Alto Tour H1 कार के बारे में बात की जाए तो आपको इस कार में तीन कलर विकल्प मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मेटालिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट मिल जायेगे और वही इस कार की कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत 4.80 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती और 5.70 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।