Thursday, March 30, 2023

Maruti की इन कारो पर लगी बंपर सेल जानिए किस कार पर मिलेगा कितना डिस्काउंट

Maruti की इन कारो पर लगी बंपर सेल जानिए किस कार पर मिलेगा कितना डिस्काउंट 2022 के खत्म होने के साथ ही ऑटो कंपनियां अपने वाहनों के स्टाफ को जल्द से जल्द खत्म करना चाहती हैं ताकि अगले साल नए स्टॉक के बिक्री पर ध्यान केंद्रित किया जा सके.

Maruti की इन कारो पर लगी बंपर सेल जानिए किस कार पर मिलेगा कितना डिस्काउंट

इसके साथ ही लोगों में साल खत्म होने के साथ अगले वर्ष के मॉडल खरीदने का दिलचस्पी ज्यादा रहता है जिसके वजह से लोग पुराने वर्ष के मॉडलों को तरजीह नहीं देते हैं.

यह भी पढ़-Hyundai ने लायी देश सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार फीचर्स और लुक में तो ग्रैंड विटारा भी फ़ैल

Maruti Alto K10 OLD Model Sell 2022

मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा अपनी गाड़ियां बेचती हैं. मारुति सुजुकी ने अपने 2022 के स्टाफ को खत्म करने के लिए अपने बेस्ट गाड़ियों पर बेहतरीन एमआरपी प्रतिभा डिस्काउंट वाला Offer शुरू किया है. नए Offer के अनुसार आप मारुति सुजुकी की गाड़ी सबसे सस्ते 3.4 लाख के Ex-Showroom प्राइस पर ले जा सकते हैं.

Maruti S-presso पर 61 हज़ार का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी की गाड़ी एस्प्रेसो 61000 के डिस्काउंट पर शोरूम में उपलब्ध हो गई है. यह गाड़ी सीएनजी में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 4.25 लाख रुपए है. गाड़ी 33 किलोमीटर प्रति किलो सीएनजी का माइलेज देती है. डिस्काउंट के बाद यह गाड़ी महज 3.7 लाख रुपए में शोरूम में उपलब्ध है.

Maruti Celerio 

मारुति सुजुकी की खूब बिकने वाली गाड़ी सेलेरियो पर भी ₹56000 तक का डिस्काउंट दिया गया है. इस गाड़ी का शोरूम कीमत महज 5.23 लाख है. गाड़ी पर डिस्काउंट को जोड़ने से यह गाड़ी महज 4.8 लाख रुपए में उपलब्ध है.

Maruti की इन कारो पर लगी बंपर सेल जानिए किस कार पर मिलेगा कितना डिस्काउंट

image 71
Maruti Alto K10 OLD Model Sell 2022

मारुति अल्टो K10 Maruti Alto K10

मारुति की सबसे सफल गाड़ियों में से एक मारुति अल्टो K10 का शोरूम कीमत 3.99 लाख है और इस पर ₹62000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके वजह से शोरूम में इसका कीमत महज 3.3 लाख रुपए पड़ेगा.

सबसे सस्ता है यहां रजिस्ट्रेशन कराना

गाड़ियों में शोरूम कीमत के बाद सबसे ज्यादा खर्च रजिस्ट्रेशन में होता है और आप अगर अपना गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सस्ते में करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. औसतन यहां पर रजिस्ट्रेशन कराने में भारत के अन्य किसी भी जिले और राज्य में होने वाले रजिस्ट्रेशन खर्च से लगभग आधा खर्च में काम हो जाता है क्योंकि यहां पर टैक्स कम है.

Maruti की इन कारो पर लगी बंपर सेल जानिए किस कार पर मिलेगा कितना डिस्काउंट

Alto K10 final front
Maruti OLD Model Sell 2022

बाहर से रजिस्ट्रेशन करा कर अपने हाथों से चलाएं गाड़ी.

इसके लिए आपको BH नंबर प्लेट के लिए आवेदन करना होगा जिसके लिए आपका मीडिया, सरकारी सेंट्रल नौकरी, प्राइवेट ऐसी कंपनियां जिनका कार्यालय कम से कम 3 राज्य में हो से जुड़े हुए होने चाहिए. इसके उपरांत आप आराम से यह नंबर प्लेट हासिल कर सकते हैं पर पूरे भारत में कहीं पर भी अपनी गाड़ी चला सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular