Maruti ने लांच किया Jimny का Heritage वैरिएंट! स्पेशल फीचर्स और तगड़े लुक के साथ देखे कीमत

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
Maruti ने लांच किया Jimny का Heritage वैरिएंट! स्पेशल फीचर्स और तगड़े लुक के साथ देखे कीमत

Maruti ने लांच किया Jimny का Heritage वैरिएंट! स्पेशल फीचर्स और तगड़े लुक के साथ देखे कीमत, सुजुकी ऑस्ट्रेलिया ने Jimny SUV का एक खास ‘हेरिटेज’ वैरिएंट पेश किया है, जो सिर्फ 500 यूनिट तक ही सीमित है. कंपनी का कहना है कि ये Jimny XL Heritage असल में 70, 80 और 90 के दशक की ऑफ-रोडर गाड़ियों के 4×4 सिस्टम को श्रद्धांजलि है.

डिजाइन के मामले में ये रेगुलर मॉडल से थोड़ा अलग दिखता है. इसमें आपको खास बॉडी डेस्कल्स और रेड मड फ्लैप्स मिलते हैं. साथ ही, ये सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है.

ये भी पढ़े- IPL Record: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Jimny XL Heritage में क्या है खास? (What’s Special in Jimny XL Heritage?)

ऑस्ट्रेलिया में 5-डोर Jimny को Jimny XL के नाम से बेचा जाता है. ये नया हेरिटेज वैरिएंट Jimny XL पर ही उपलब्ध है, जबकि 3-डोर वाले Jimny को ये स्पेशल वैरिएंट पिछले साल मार्च में मिला था.

इस गाड़ी में जो बदलाव किए गए हैं उनमें स्पेशल बॉडी डेस्कल्स शामिल हैं, जिन पर हेरिटेज लोगो बना है. इसके अलावा, इसमें आपको एक यूनिक कार्गो ट्रे और रेड मड फ्लैप्स भी मिलते हैं. Jimny XL Heritage को आप Heritage White, Chiffon Ivory with Bluish Black Pearl Roof, Jungle Green, Bluish Black Pearl और Granite Gray Metallic कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

सुजुकी जिमनी XL का इंजन (Suzuki Jimny XL Engines)

5-डोर Jimny को भारत में बनाकर ऑस्ट्रेलियाई बाजार में निर्यात किया जाता है. ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाले Jimny में वही 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है. हालांकि, इसकी थोड़ी अलग ट्यूनिंग की गई है, जो इसे 100hp की पावर और 130Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बनाती है. ये भारत में मिलने वाले मॉडल से 5hp कम पावर और 4Nm कम टॉर्क देता है. Jimny XL Heritage वैरिएंट सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, जबकि सुजुकी इस SUV को 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी बेचती है.

ये भी पढ़े- घर की खाली छत कमाकर देगी आपको लाखो रूपये! आज ही शुरू करे इन पौधो की खेती

Jimny XL के फीचर्स (Features of Jimny XL)

Jimny XL को कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, हिल-होल्ड कंट्रोल, हिल-डिसेंट कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स और LED हेडलाइट्स जैसी चीजें शामिल हैं.

भारत में जिमनी की कीमत (Jimny Price in India)

भारत में Maruti Jimny की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर 14.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी इस समय MY2023 मॉडल पर 1.50 लाख रुपये की कैश डिस्काउंट दे रही है, वहीं नए MY2024 मॉडल पर आपको 50,000 रुपये की कैश डिस्काउंट मिल रही है