Maruti की ये MPV बजाएगी Toyota की पुंगी, Auto सेक्टर में मिलेगा Innova का तोड़, देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ही पार्टनर टोयोटा के पीठ पीछे बड़े कारनामे को अंजाम दे दिया है. मारुति ने अपनी प्री्रमीयम एमपीवी एक्सएल 7 को बाजार में लॉन्च कर दिया है. अब ये इनोवा किस्टा और हाईब्रिड दोनों ही कारों के लिए बड़ा कंपीटीशन साबित होने जा रही है।
कार में बेहतरीन हाईब्रिड इंजन के साथ ही जबर्दस्त फीचर्स दिए गए हैं. खास बात ये है कि इनोवा के लिए ये बड़ा खतरा कीमत को लेकर भी होगी. एक्सएल 7 की कीमत को देखा जाए तो ये इनोवा से आधे दाम में आएगी।
Maruti Suzuki XL7 में आएगा ये दमदार इंजन
मारुति एक्सएल 7 में कंपनी ने 1.5 लटर का के 15 बी पेट्रोल इंजन दिया है. जो 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीट ऑटो ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है।

यह भी पढ़े:- Toyota की इस शानदार कार के सामने है Fortuner भी पानी कम चाय, फीचर्स के मामले लग्जरी कारे भी पड़ती है फीकी
Maruti Suzuki XL7 शानदार माइलेज से करेगी ऑटो सेक्टर पर राज
मारुति ने इस खास एमपीवी में सुजुकी स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इसके चलते कार का माइलेज काफी अच्छा है. एक्सएल 7 के मैनुअल वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 19 किमी. प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 17.99 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देगा. कार में प्रीमीयम सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर के साथ ही कैमा, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स होंगे।
Maruti Suzuki XL7 इन फीचर्स से बढ़ाएगी Maruti Suzuki की शान

एक्सएल 7 में एंड्रॉयड ऑटो के साथ ही एप्पल कार प्ले के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल एसी, पुश बटन स्टार्ट जैसे ढेरों फीचर्स मिलेंगे. वहीं इसके टॉप मॉडल में लैदर अपहॉल्स्ट्री भी मिलेगी।
Maruti Suzuki XL7 इन कीमतों में होगी उपलब्ध
वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो ये टोयोटा इनोवा के आगे आधे दाम में उपलब्ध होगी. ये कार जेटा और अल्फा दो वेरिएंट में अवेलेबल होगी. इसके जेटा वेरिएंट की कीमत 9.85 लाख रुपये और जेटा वेरिएंट की 10.36 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. वहीं इनोवा की बात की जाए तो ये 20 लाख रुपये एक्स शोरूम से उपलब्ध है।