New Maruti Suzuki Ertiga MPV : Maruti की सबसे शानदार 7 सीटर नई Ertiga MPV आ रही नए अंदाज में, प्रीमियम फीचर्स और जबरदस्त माइलेज मिडिल क्लास परिवारों का जीता दिल। सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की अर्टिगा 7-सीटर MPV को भारत में काफी पसंद किया जाता है और बड़े परिवारों के लिए ये कार पहली पसंद बनी हुई है। मारुति सुजुकी अब नई अर्टिगा पर काम कर रही है जिसका टेस्ट मॉडल नजर आ चूका है। मारुती सुजुकी ertiga सबकी चहेती बनकर दिलो पर राज कर रही है।
नई मारुती सुजुकी Ertiga एमपीवी में अलर्ड मल्टी-इंफो डिस्प्ले शामिल किया गया है

मारुती सुजुकी Ertiga के इंटीरियर की बात करे तो इस MPV के केबिन में नए रंग की अपहोल्स्ट्री और 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जिससे इंटीरियर का एक ताजा लुक देखा जा सकता है। इसके अलावा Maruti Suzki Ertiga में पहले जैसे फीचर्स मिलने वाले है। जिनमें वायरलेस फोन चार्जर, एप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलर्ड मल्टी-इंफो डिस्प्ले, कीलेस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
मारुती सुजुकी Ertiga एमपीवी में सेंट्रल लॉकिंग जैसे स्मार्ट दिए गए है
फीचर्स की बात करे तो Maruti Suzuki अर्टिगा एमपीवी में प्रीमियम ड्यूल टोन इंटीरियर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, फ्रंट एसी, पावर विंडो, टोटल सीएनजी मोड टाइम, रिमोट की-लैस एंट्री, चार स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर सीट, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स को देखा जा सकता है। नई मारुती सुजुकी ertiga में काफी नए फीचर्स की शामिल किया गया है।

मारुती सुजुकी Ertiga एमपीवी में पॉवरफुल माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इंजन दिया गया है
New Maruti Suzuki Ertiga MPV में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। जो 103 ps की अधिकतम पावर और 136.8 nm टॉर्क जनरेट के साथ आता है। मारुती सुजुकी ERtiga MPV में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन देखा जा सकता है। इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है। यह सीएनजी पर 88 ps की पावर और 121.5 nm टॉर्क जेनरेट के स्पोर्ट के साथ आता है।
ये भी पढ़िए – Maruti की सबसे चर्चित नई चमचमाती Alto 800 आ रही नए लुक में, मिलेंगे कम कीमत में अपडेटेड फीचर्स और जबरदस्त माइलेज
मारुती सुजुकी Ertiga एमपीवी शानदार माइलेज देने में सक्षम है

एमपीवी में माइलेज की बात करे तो मारुती सुजुकी अर्टिगा माइलेज के मामले में यह जबरदस्त एमपीवी बनी हुई है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर की रखी गई है। मारुती अर्टिगा पेट्रोल वेरिएंट में 21 kmpl माइलेज देने में सक्षम है। Maruti Suzuki Ertiga कार सीएनजी पर 26 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।