Maruti की सबसे मजबूत गाड़ी Swift मिल रही है मात्र 3 लाख रूपये में मारुति स्विफ्ट एक पॉपुलर हैचबैक कार है और इसकी अच्छी बिक्री होती है. ऐसे में अगर आप भी कोई मारुति स्विफ्ट कार खरीदने का विचार बना रहे हैं लेकिन बजट कम होने के कारण रुके हुए हैं तो आप पुरानी मारुति स्विफ्ट कार खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. हमने मारुति सुजुक्री ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कई मारुति स्विफ्ट कारें देखी हैं, जो 3.4 लाख रुपये से भी कम में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और अगर अच्छे से निगोशिएशन की जाए तो शायद 3 लाख रुपये में भी डील डन हो जाए.
Maruti की सबसे मजबूत गाड़ी Swift मिल रही है मात्र 3 लाख रूपये
वेबसाइट पर एक Maruti Swift VDI की 310000 रुपये कीमत दर्ज है. हालांकि, कार 110514 KM चल चुकी है और थर्ड ओनर है. 2015 मॉडल की इस कार में डीजल इंजन है. इसका रजिस्ट्रेशन धनबाद का है और वहीं पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. वेबसाइट पर एक अन्य Maruti Swift VDI के लिए 325000 रुपये कीमत दर्ज है. कार 70766 KM चल चुकी है और सेकेंड ओनर है. 2015 मॉडल की इस कार में भी डीजल इंजन है. इसका रजिस्ट्रेशन मल्लापुरम धनबाद का है और वहीं पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Maruti की सबसे मजबूत गाड़ी Swift मिल रही है मात्र 3 लाख रूपये
यहां लिस्टेड एक अन्य Maruti Swift LXI के लिए 335000 रुपये कीमत दर्ज है. कार सिर्फ 47212 KM चली हुई है और सेकेंड ओनर है. यह भी 2015 मॉडल की कार है लेकिन इसमें पेट्रोल इंजन है. इसका रजिस्ट्रेशन नासिक का है और बिक्री के लिए वहीं उपलब्ध है. यहां लिस्टेड एक अन्य Maruti Swift VDI के लिए 315000 रुपये कीमत दर्ज है. कार 112694 KM चली हुई है और फर्स्ट ओनर है. 2014 मॉडल की इस कार में डीजल इंजन है. इसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम का है और वहीं बिक्री के लिए उपलब्ध भी है.