Homeऑटोमोबाइलमारुती की न्यू जनरेशन EECO जल्द होगी लॉन्च, दमदार इंजन के साथ...

मारुती की न्यू जनरेशन EECO जल्द होगी लॉन्च, दमदार इंजन के साथ माइलेज में भी होगी टॉप क्लास, देखिये नया लुक

मारुती की न्यू जनरेशन EECO जल्द होगी लॉन्च, दमदार इंजन के साथ माइलेज में भी होगी टॉप क्लास, देखिये नया लुक, Maruti Suzuki Eeco वैन का इस साल एक न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाना है। हालांकि इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। लेकिन एक ताजा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑल-न्यू ईको को 2023 के त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। यह वैन के लुक और स्टाइल में थोड़ा बेहतर हो सकती है। साथ ही इसमें पावर स्टीयरिंग सहित कुछ नए फीचर्स मिलने की संभावना है।

मारुति ईको को इससे पहले जनवरी 2020 में एक नए बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट किया गया था। हालांकि, कंपनी अब एक नए अपडेट पर काम कर रही है। हालांकि नई 2023 Eeco आधिकारिक तौर पर डेब्यू  करने से पहले इंटरनेट पर लीक हो गई है। इससे नई ईको के एक्सटीरियर लुक और डिजाइन में हुए बदलावों का खुलासा हो गया है।

मारुती की न्यू जनरेशन EECO जल्द होगी लॉन्च, दमदार इंजन के साथ माइलेज में भी होगी टॉप क्लास, देखिये नया लुक

image 28

यह भी पढ़े:- अपने फायर लुक से Hycross की बोलती बंद करने आ रही है Kia की नई Carnival Facelift, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी होंगे…

2023 Maruti Eeco में होंगे कई बदलाव

2023 Maruti Eeco की लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, इसमें कई कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलेंगे। हालांकि इसके ओवरऑल प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन इसमें नए हेडलैम्प्स के साथ-साथ टेललैंप भी होंगे। लाइटिंग में भी कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, कार को नए बॉडी पैनल के साथ दोनों तरफ नए रीमास्टर्ड बंपर भी मिलेंगे। ये सभी बदलाव ईको को एक नई अपील देंगे। कार को नए कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं जिनकी डिटेल्स जल्द सामने आएगी। 

मारुती की न्यू जनरेशन EECO जल्द होगी लॉन्च, दमदार इंजन के साथ माइलेज में भी होगी टॉप क्लास, देखिये नया लुक

image 29

यह भी पढ़े:- Creta और Brezza की टॉय-टॉय फिश कर रही Tata की नई Nexon Facelift, नए शक्तिशाली इंजन के साथ फीचर्स भी शानदार

2023 Maruti Eeco में मिलने वाला पॉवरफुल इंजन

2023 Maruti Eeco मॉडल में पहले की तरह ही 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा। इस पावरट्रेन का इस्तेमाल मारुति की अन्य कारों जैसे वैगन आर, स्विफ्ट और बलेनो में भी किया गया है। अपने लेटेस्ट बीएस-6 अवतार में, यह इंजन 89 bhp का पावर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। ईको वैन 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज और इसका CNG वर्जन 21.8 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का का वादा करता है।

RELATED ARTICLES