Thursday, March 30, 2023

Maruti की नई Celerio आ रही Alto से भी कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ, मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स और चार्मिंग लुक

New Maruti Suzuki Celerio : Maruti की नई Celerio आ रही Alto से कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ, मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स और चार्मिंग लुक अगर आप ज्यादा माइलेज वाली कोई सस्ती कार तलाश रहे हैं तो आपके लिए Maruti कंपनी की कारे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इसके पास 35 किलोमीटर से भी ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। कंपनी की सेलेरियो हैचबैक सीएनजी पर 35.6 km प्रति kg तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।

Maruti Celerio में एप्पल कारप्ले को सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है

maxresdefault 2022 12 23T101353.601

Maruti Celerio में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो एंड्रॉइड ऑटो और के के साथ आता है। इसमें स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए है। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स भी आते हैं।Maruti Celerio में ऑटोमेटिक वेरिएंट में हिल-होल्ड असिस्ट भी देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़िए मात्र 7000 रुपये में आसानी से खरीदे TVS की पॉपुलर बाइक, 84kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स और बेहतर लुक

मारुति सुजुकी Celerio के पेट्रोल वेरिएंट में मजबूत इंजन दिया गया है

नई Maruti सुजुकी Celerio में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। इसे में सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है। इस कार के पेट्रोल पर यह इंजन 67 ps पावर और 89 nm टॉर्क जनरेट के साथ आता है। Maruti Celerio में पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT विकल्प के साथ देखने को मिलता है। Maruti Suzuki Celerio का माइलेज 24.97 kmpl पेट्रोल वर्जन में देखने को मिलता है।

maruti suzuki celerio 1629118161

मारुति सुजुकी Celerio के सीएनजी वेरियंट में शानदार माइलेज देखने को मिलता है

मारुति सुजुकी Celerio के सीएनजी पर पावर आउटपुट 56.7 ps और 82 nm टॉर्क जनरेट के साथ आता है। जो रेगुलर पेट्रोल वर्जन से 8.5 ps और 7 nm कम देखने को मिलता है। सीएनजी वर्जन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। कार में सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। Maruti Suzuki Celerio cng में 35.6 km प्रति kg सीएनजी तक देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़िए Maruti Jimny आ रही 7 सीटर नए वेरिएंट में, स्मार्ट फीचर्स और डैशिंग लुक ने Thar, Bolero का किया पत्ता कट

Maruti Celerio के दोनों वेरिएंट की कीमत

maxresdefault 2022 12 23T101510.115

मारुति सुजुकी Celerio सीएनजी जब स्टार्ट होगी तब उसे पेट्रोल की जरूरत होती है।उसके बाद कार का इंजन ऑटोमेटिक तरीके से सीएनजी पर शिफ्ट हो जता है। और फिर कार सीएनजी पर चलने लग जाती है। Maruti Celerio कार के इंजन को पेट्रोल की जरूरत सिर्फ स्टार्ट होने के लिए होती है। इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। इसके सीएनजी वर्जन की कीमत 6.69 लाख रुपये देखने को मिलती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular