New Maruti Suzuki Alto 800 : Maruti की नई Alto 800 अब कम कीमत और जबरदस्त माइलेज के साथ, बेहतरीन फीचर्स से मिडिल क्लास परिवारों की बनी पहली पसंद। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी सबसे शानदार कार मारुती alto 800 को आकर्षक डिजाइन, फीचर्स और ईंधन दक्षता के साथ लॉन्च किया गया है। नई ऑल्टो पहले के मुकाबले लंबाई में बड़ी हो सकती है। मारुती अल्टो में माइलेज अधिक के साथ अंदर बैठने में अधिक जगह मिल रही है। मारुती आल्टो सबकी पसंदीदा कारो में से एक है।
नई मारुती सुजुकी Alto 800 के एक्सटीरियर में काफी बदलाव किया गया है

Maruti Suzuki Alto 800 में एक्सटीरियर में नए बदलाव किये गए है। मारुती सुजुकी अल्टो में बड़े स्वेप्टबैक हेडलैंप, नए बंपर और टेललाइट्स दिए गए है। इसके फ्रंट फेस में नई सेलेरियो के जैसे डिजाइन के साथ एक नया और बड़ा ग्रिल दिया गया है। मारुती आल्टो में हैचबैक पहले से लंबी दी गई है और इसमें बॉक्सियर साइड प्रोफाइल दिया गया है। नए मारुती आल्टो मॉडल में एक फ्लैट रूफलाइल और आकर्षक फेंडर देखने को मिल जाता है।
मारुती सुजुकी Alto 800 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए है

New Maruti सुजुकी आल्टो 800 में ज्यादा स्पेस दिया गया है। नए मॉडल का साइज पहले से बड़ा देखने को मिल सकता है। इसके केबिन के अंदर भी ज्यादा जगह मिल रही है। मारुती सुजुकी आल्टो में बिल्कुल नया डैशबोर्ड और सेंट्रल कंसोल डिजाइन देखने को मिल जाता है। मारुती आल्टो 800 में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ सात 7 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो, हैचबैक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़िए – Maruti Suzuki की नए वेरिएंट में आ रही नई XL7 MPV, प्रीमियम फीचर्स और बेहतरीन माइलेज से बना देंगी सबको दीवाना
मारुती सुजुकी Alto 800 में शानदार इंजन दिया गया है

नई मारुती Suzuki Alto 800 में इंजन की बात करे तो इसमें 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 48PS की पावर और और 69Nm टॉर्क जेनरेट सपोर्ट के साथ आता है। मारुती सुजुकी आल्टो में 5 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ देखने को मिल जाता है। मारुती आल्टो में सीएनजी किट का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। मारुती आल्टो सीएनजी वेरिएंट में 32KM/kg माइलेज देने में सक्षम है। नई मारुती आल्टो 800 पेट्रोल इंजन के साथ 24.7 kmpl माइलेज देखने को मिल सकता है।